विज्ञापन

जैसे ही बर्थडे गर्ल ने केक पर लगी मोमबत्ती पर मारी फूंक, हो गया जोरदार धमाका, कमजोर दिल वाले न देखें VIDEO

रोंगटे खड़े कर देने वाले इस वीडियो में बर्थडे गर्ल जैसे ही केक पर लगी मोमबत्ती पर फूंक मारती है, वैसे ही ऐसा जोरदार धमाका होता है, जिससे पूरा कमरा धुआं-धुआं हो जाता है और फिर...

जैसे ही बर्थडे गर्ल ने केक पर लगी मोमबत्ती पर मारी फूंक, हो गया जोरदार धमाका, कमजोर दिल वाले न देखें VIDEO

Birthday Celebration Scary Video: अगर आप भी बर्थडे या फिर किसी और पार्टी फंक्शन में गुब्बारों के साथ पुल ऑन मस्ती करने के शौकीन हैं, तो हाल ही में वायरल इस वीडियो को एक बार जरूर देख लें, जो दिल दहलाने के साथ-साथ लोगों को सतर्क भी कर रहा है. रोंगटे खड़े कर देने वाले इस वीडियो में बर्थडे गर्ल जैसे ही केक पर लगी मोमबत्ती पर फूंक मारती है, वैसे ही ऐसा जोरदार धमाका होता है, जिससे पूरा कमरा धुआं-धुआं हो जाता है. इस खौफनाक वीडियो का नजारा वाकई बेहद डरावना है.

केक के साथ फोटो खिंचवा रही थी बर्थडे गर्ल (balloon explosion video)

यह खतरनाक वीडियो वियतनाम के हनोई (Hanoi) का बताया जा रहा है, जिसे देखकर लोगों की चीखें निकल गईं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, जैसे ही लड़की केक पर लगी कैंडल को फूंक मारती है, तभी दिल दहला देने वाला हादसा हो जाता है, जिसकी शायद बर्थडे गर्ल को भनक भी न थी. 14 फरवरी को गियांग फाम नाम के हैंडल से शेयर किए गए इस वीडियो पर यूजर्स हैरानी जता रहे हैं. गियांग के मुताबिक, बर्थडे सेलिब्रेशन की पार्टी एक रेस्टोरेंट में रखी गई थी, जिसे गुब्बारों से सजाया गया था. इसके लिए बर्थडे गर्ल ने एक अलग से गुब्बारों का गुच्छा भी खरीदा था. इस बीच जैसे ही गुब्बारा केक पर जलती मोमबत्तियों से टच हुआ, जोरदार विस्फोट हो गया.

यहां देखें दिल दहला देने वाला वीडियो

गुब्बारों के कारण हुआ जोरदार धमाका (Birthday Ka Viral Video)

वीडियो में आगे लड़की के आसपास अचानक से फैलती आग को उठते देखा जा सकता है. इस बीच लड़की खुद को बचाते हुए केक और गुब्बारे फेंक कर अपना चेहरा ढक लेती है और वहां से भाग जाती है. डॉक्टरों के मुताबिक, लड़की अभी ठीक है, लेकिन चोटों पर जलन रहेगी. आश्वासन दिया गया है कि उसकी स्किन का रंग पूरी तरह ठीक होने में कई महीने लग सकते हैं. बताया जा रहा है कि, बर्थ डे के लिए जो गुब्बारे खरीदे गए थे, उनमें हाइड्रोजन गैस (जो अत्यधिक ज्वलनशील होती है) भरी हुई थी. वो तो गनीमत रही की बाकी गुब्बारों में हीलियम गैस भरी थी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

ये भी पढ़ें:- बिना किसी के पता चले ऐसे देखें Instagram Story

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: