सतीश कौशिक ने ट्रक को बनाया सिनेमा हॉल.
एक तरफ गांव में एक ही सिनेमा हॉल होते हैं तो बड़े शहरों में मल्टीप्लैक्स होते हैं. टिकट की कीमत भी ज्यादा होती है और फिल्म देखने के ऑप्शंस भी मिल जाते हैं. लेकिन अब गांव वाले भी 35 रुपये में नई फिल्म देख सकते हैं. वो भी चलते-फिरते सिनेमा हॉल में. फिल्म मेकर सतीश कौशिक ने मोबाइल थियेटर बनाया है जिसको कहीं भी ले जाया जा सकता है. सतीश कौशिक ने बाहुबली-2 मोबाइल थियेटर में ही देखी थी. पिक्चर क्वालिटी और साउंड क्वालिटी शानदार लगी. जिसके बाद उनको ये आइडिया आया. Times of India के मुताबिक, 35 मोबाइल थियेटर तैयार हो चुके हैं और 150 मोबाइल थियेटर बनने की तैयारी हो रही है. जो गांव-गांव जाकर 35 रुपये में इंटरटेन करेगी.
4 महीने से कोमा में थी लड़की, अचानक बजा ये गाना और उठ खड़ी हुई
चलती गाड़ी में अचानक सो गया ड्राइवर, सामने आई स्कूटर तो देखें क्या हुआ
ये पूरा प्रोजेक्ट सुनील चौधरी का आइडिया है. वो चाहते हैं कि सिनेमा हॉल हर जगह पहुंचे और बजट में लोग फिल्म का आनंद ले सकें. मोबाइल सिनेमा में 35 से 75 रुपये तक की टिकट हैं. आइडिया सुनने के बाद सतीश कौशिक उनके साथ बिजनेस करने को तैयार हो गए हैं.
कौन है सतीश कौशिक
सतीश कौशिक बॉलीवुड में एक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर हैं. वो 'मिस्टर इंडिया' में 'कैलेंडर', 'दीवाना मस्ताना' में 'पप्पू पेजर' के रोल में काफी पसंद किए गए थे. कई बड़ी फिल्मों में वो कॉमेडी एक्टर के रूप में काम कर चुके हैं. 'रूप की रानी चोरों का राजा' उनकी पहली डायरेक्टोरियल फिल्म थी. अब तक वो 18 फिल्मों को डायरेक्ट और प्रोड्यूस कर चुके हैं.
4 महीने से कोमा में थी लड़की, अचानक बजा ये गाना और उठ खड़ी हुई
चलती गाड़ी में अचानक सो गया ड्राइवर, सामने आई स्कूटर तो देखें क्या हुआ
ये पूरा प्रोजेक्ट सुनील चौधरी का आइडिया है. वो चाहते हैं कि सिनेमा हॉल हर जगह पहुंचे और बजट में लोग फिल्म का आनंद ले सकें. मोबाइल सिनेमा में 35 से 75 रुपये तक की टिकट हैं. आइडिया सुनने के बाद सतीश कौशिक उनके साथ बिजनेस करने को तैयार हो गए हैं.
कौन है सतीश कौशिक
सतीश कौशिक बॉलीवुड में एक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर हैं. वो 'मिस्टर इंडिया' में 'कैलेंडर', 'दीवाना मस्ताना' में 'पप्पू पेजर' के रोल में काफी पसंद किए गए थे. कई बड़ी फिल्मों में वो कॉमेडी एक्टर के रूप में काम कर चुके हैं. 'रूप की रानी चोरों का राजा' उनकी पहली डायरेक्टोरियल फिल्म थी. अब तक वो 18 फिल्मों को डायरेक्ट और प्रोड्यूस कर चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं