यूएस में ऐसा हादसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. एक कार हादसा हुआ, जिसमें कार पलटी खाते हुए गई. कार के अंदर डॅाइवर फंसा हुआ था. लेकिन कुछ लोग आए और कार को पलटकर ड्राइवर की जान बचाई. इस हादसे का एरियर व्यू काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को ABC शिकागो स्टेशन ने शेयर किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि कार स्पिन करती हुई उलटी पलट गई.
हादसा होने के बाद कुछ लोग वहां पहुंच गए और धक्का देकर कार को पलट दिया. जिसके बाद ड्राइवर को बाहर निकाला गया. ड्राइवर का नाम ऑरलेंडो हरनेनडेज बताया जा रहा है. जिसे हादसे में मामूली चोटें आई हैं.
डॉगी के 'अवैध संबंध' होने के कारण मालिक ने निकाला घर से, बोला- 'पड़ोस के कुत्ते ने बिगाड़ा...'
Good Samaritans stopped on both sides of the highway in a dramatic rescue of a pickup truck driver whose vehicle overturned in Illinois. The group banded together to flip the truck on its side and help the driver climb out of the truck. https://t.co/pgFkAYAIa2 pic.twitter.com/nCQcAsTJ4u
— ABC News (@ABC) July 22, 2019
इस एरियल फुटेज के अब तक 7 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. 3 लाख से ज्यादा लाइक्स हो चुके हैं. ट्विटर यूजर्स लोगों की खूब तारीफ कर रहे हैं, जिन्होंने कार ड्राइवर की जान बचाई.
धूमधाम से रचाई गई Gay Marriage, मेहंदी से लेकर हल्दी तक... खूबसूरत तस्वीरें हो रही हैं वायरल
They didn't do it to be heroes, they did it to help out a fellow American. Someone was in desperate need, and these men answered the call to help. Out of the kindest of their hearts. They weren't in it for the glory or the coverage. They were just trying to help. God Bless them
— Morgan Ellis (@Morgan1799) July 22, 2019
This brought tears to my eyes. Black, White, Latino, young and old. THIS is America and it's beautiful!!!
— Marie BE A VOTER!!!! (@Merrirrro) July 23, 2019
एक यूजर ने लिखा- 'ये लोग हीरो बनने के लिए ऐसा नहीं कर रहे हैं. इन्होंने एक साथी अमेरिकी की जान बचाने के लिए ये किया है. इस शख्स की मदद की जरूरत थी और इन लोगों ने उसकी मदद की. उन्होंने सिर्फ मदद की. ईश्वर उन्हें खुश रखे.' अन्य यूजर ने लिखा- 'इस वीडियो को देखकर आंखों में आंसु आ गए. काले, सफेद, जवान और बुजुर्ग मदद के लिए आगे आए. ये अमेरिका है.. ये खूबसूरत अमेरिका है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं