
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर दिख रहे हैं. उनके साथ सीआईएसएफ के सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं. इस तस्वीर को खुद सचिन तेंदुलकर ने शेयर की है. उन्होंने इस तस्वीर के साथ दिल छू लेने वाला एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- कितने त्योहार ज़िंदगी में आते हैं, इन त्योहारों के दौरान ये अपना कर्तव्यों का पालन करते हैं. समर्पित सुरक्षाकर्मियों को दिल से सलाम. हमें सुरक्षा देने के लिए शुक्रिया.
तस्वीर देखें
While most of us unwind on holidays, there are some people who continue to perform their duties for our nation.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 24, 2023
Salute to all these dedicated CISF personnel who work tirelessly to keep us safe! pic.twitter.com/Ap9ZfSSWKa
तस्वीर में देखा जा सकता है कि सचिन तेंदुलकर सुरक्षाकर्मियों के साथ मौजूद हैं. वो बेहद खुश नज़र आ रहे हैं. सुरक्षाकर्मियों के लिए भी ये पल बेहद खास है.
इस तस्वीर पर कई लोगों के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. खबर लिखे जाने तक 1 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस तस्वीर पर कई लोगों के लाइक्स देखने को मिल रहे हैं. इस तस्वीर को देखते हुए कई यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाह, भगवान ने खुद तारीफ की है. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- सचिन सर, आपकी सोच को सलाम. इस तस्वीर के जरिए आपने सुरक्षाकर्मियों को हौसला देने का काम किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं