भारत और ऑस्ट्रेलिया (INDIA VS AUSTRALIA) के बीच आखिरी वनडे (Ind Vs Aus 5th ODI) दिल्ली के फिरोज शाह कोटला में खेला जाएगा. विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में टीम इंडिया आखिरी मुकाबला जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. शुरुआती दो मुकाबले जीतने के बाद आखिरी के दो मुकाबले टीम इंडिया हार चुकी है. ऐसे में सीरीज 2-2 से बराबर पर है. आखिरी मैच जीतने वाली टीम ही सीरीज जीत पाएगी. पांचवें वनडे से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बेटी समायरा (Samaira) से मिले. वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बेटी समायरा को गोद में लेकर खिला रहे हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऐसा चेहरा बना रहे हैं जिसको देखकर बेटी खिलखिला रही हैं और पापा के साथ खेलती दिख रही हैं.
रोहित शर्मा ने उड़ाए Stumps, देखकर विराट कोहली ने हंसते हुए किया ऐसा इशारा, देखें VIDEO
देखें VIDEO:
सोशल मीडिया पर ये क्यूट वीडियो वायरल हो रहा है. पत्नी रितिका सजदेह ने वीडियो को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. जिसमें रोहित बेटी समायरा के साथ खेलते दिख रहे हैं. 3 महीने पहले ही रितिका ने बेटी को जन्म दिया था. उस वक्त रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया टूर पर थे. बेटी होने के बाद उनको बीसीसीआई ने छुट्टी दी थी. जिसके बाद वो ऑस्ट्रेलिया से मुंबई रवाना हो गए थे.
Ind Vs Aus: रोहित शर्मा ने किया ये कारनामा तो टूट जाएगा सचिन और धोनी का ये खास रिकॉर्ड
बता दें, आखिरी वनडे में टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास एक रिकॉर्ड बनाने का शानदार मौका है. अगर उन्होंने ये कारनामा किया तो सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और एमएस धोनी (MS Dhoni) का रिकॉर्ड टूट जाएगा. अगर आखिरी वनडे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अर्धशतक जड़ देते हैं तो वो कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), एमएस धोनी (MS Dhoni), सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और राहुल द्रविड (Rahul Dravid) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खड़े हो जाएंगे. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को 8 हजार बनाने के लिए सिर्फ 46 रन चाहिए. जिसके बाद वो इन खिलाड़ियों के बराबर आ जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं