रियो डि जेनेरो:
रियो के कार्निवाल में साफ-सफाई में जुटे अधिकारियों ने 214 लोगों को यहां-वहां पेशाब करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। सफाई मामलों के प्रभारी अधिकारी एलेक्स कोस्टा ने जी-1 न्यूज वेबसाइट को बताया, इस सप्ताहांत के दौरान 214 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जो लोग सड़कों पर पेशाब करेंगे, हम उन पर लगातार निगरानी रखते रहेंगे। शहर और इसके नागरिकों के प्रति इस तरह असम्मान प्रकट करने की प्रवृत्ति को स्वीकार नहीं किया जाएगा। रियो में 2016 के ओलिंपिक खेल होने वाले हैं। अधिकारियों ने सफाई के लिए पिछले साल से अभियान शुरू किया हुआ है, जिसके तहत शहर में विभिन्न स्थानों पर पोर्टेबल शौचालय बनाए हैं। इसके बाद भी लोग इन शौचालयों की लंबी लाइनों में लगने से बचने के लिए यहां-वहां पेशाब करते रहते हैं, जिस प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों ने लोगों को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं