विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2023

हुनर देख रह जाएंगे दंग, राजस्थानी कलाकार का करतब देख चकरा जाएगा सिर

आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें एक राजस्थानी शख्स करतब दिखाते हुए मसाला दूध बना रहा है, इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई दंग रह गया.हाल यह है कि लोग अब इस हुनरबाज की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं.आइए आपको भी दिखाते हैं यह ट्रेंडिंग वीडियो...

हुनर देख रह जाएंगे दंग, राजस्थानी कलाकार का करतब देख चकरा जाएगा सिर
इस शख्स का हुनर देख दंग रह जाएंगे आप, कहेंगे- 'वाह क्या बात है'

कहते हैं खाना बनाना एक आर्ट है. इसमें हम जितना ज्यादा समय और जितना ज्यादा डिवोशन दिखाते हैं, ये उतना ज्यादा अच्छा और स्वादिष्ट बनता है. यूं तो सोशल मीडिया पर आपने खाने की डिश या हेल्दी ड्रिंक्स बनाते हुए कई लोगों को देखा होगा, लेकिन आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें एक राजस्थानी शख्स करतब दिखाते हुए मसाला दूध बना रहा है, इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई दंग रह गया. हाल ये है कि अब लोग इस हुनरबाज की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं. आइए आपको भी दिखाते हैं ये ट्रेंडिंग वीडियो...

यहां देखें वीडियो

दूध बनाने का ये अंदाज़ देख घूम जायेगा आपका सिर 

दरअसल, ट्विटर पर पर इस राजस्थानी शख्स का वीडियो शेयर किया गया है और लिखा गया है कि इस आदमी के पास कुछ अद्भुत स्किल्स है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक राजस्थानी शख्स धोती-कुर्ता और पगड़ी पहने नजर आ रहा है. उसके आस-पास कई सारे लोग खड़े हुए हैं और इसके करतब को देखकर आश्चर्यचकित हो रहे हैं. दरअसल, यह शख्स दो लोटे में दूध लेकर उससे शानदार करतब दिखाता नजर आ रहा है. ये खुद भी गोल-गोल घूम रहा है और दूध को ऊपर से लेकर नीचे तक एक से दूसरे लोटे में घुमाते हुआ डाल रहा है.

1.7 मिलीयन यूजर्स ने देखा वीडियो

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 1.7 मिलियन से ज्यादा यूज मिल चुके हैं. वहीं यूजर्स इस बंदे की टैलेंट कहकर सराहना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'राजस्थानी रॉक्स.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'स्किल और टैलेंट भरपूर.' एक यूजर ने लिखा कि, 'जग घुमिया चाय.' कुछ लोगों ने तो इस पर मजेदार कमेंट किए हैं. शाहीन मलिक नाम के एक यूजर ने लिखा कि, 'डर नहीं लगता मम्मी से, क्योंकि अगर दूध की एक भी बूंद गिर गई तो मम्मी खूब पिटाई लगाएंगी.' वहीं, एक यूजर ने लिखा कि, 'यहां मुझसे बिना गिराए बोतल से गिलास में पानी नहीं भरा जाता और इन भाईसाहब को देखों.'

* ""तपती धूप में मां की मेहनत देख पसीजा बेटी की दिल, Video देख हो जाएंगे इमोश्नल- Video
* भारत के इस एयरपोर्ट पर 'संस्कृत' में होती है अनाउंसमेंट, देखें शानदार Video
* "Google ने यूजर्स से पूछा अनोखा सवाल, कुत्ते अगर इंटरनेट पर कुछ सर्च करेंगे तो वह क्या होगा?

Video: महाराष्ट्र में 30 रुपये के विवाद में दुकानदार की जमकर पिटाई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: