ऐसा क्या हुआ कि सोशल मीडिया पर कुछ लोग टीम इंडिया की बैटिंग सेंसेशन विराट कोहली के पीछे पड़ गए और उन्हें स्वार्थी तक कह डाला, जबकि कोहली इस वक्त जबरदस्त परफारमेंस दे रहे हैं और भारत का विजय रथ रुकने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल, धर्मशाला में हुए भारत न्यूजीलैंड के मैच में विराट कोहली ने शानदार 95 रन बनाकर न केवल भारत को जीत दिलाई, बल्कि पिछले 20 साल आईसीसी मैचों में कीवीज से मिलते लगातार हार पर भी रोक लगा दिया. इसके बावजूद सोशल मीडिया पर उन्हें तारीफ की जगह आलोचना का शिकार होना पड़ा. लोगों ने शतक बनाने के लिए उन पर धीमा खेलने और सूर्य कुमार यादव को रन आउट कराने के लिए जिम्मेदार बताते हुए 'स्वार्थी' कहा.
यहां देखें पोस्ट
I respect Kohli but here he became selfish. If Surya was there he couldn't reach near 100.#SuryakumarYadav#INDvsNZ #Kohli pic.twitter.com/QdDOC8KNui
— Dr. Abhimanyu Rao (@RaoAbhi124) October 22, 2023
मैच में पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को आईसीसी विश्व कप 2023 में अपना पहला मैच खेल रहे मोहम्मद शमी ने पांच विकेट लेकर 273 रनों पर रोक दिया. इसके बाद बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की. कप्तान रोहित शर्मा (46) और शुबमन गिल (26) रन बनाएं.
We say Pakistani batsmen are milestone driven. But the way Virat Kohli has been turning down singles for his 100 is embarrassing😩 #INDvNZ
— Haroon (@hazharoon) October 22, 2023
इसके बाद उतरे विराट कोहली एक बार फिर चुनौती का सामना किया और अंत तक क्रीज पर टिके रहे. उन्होंने 95 रन बनाए, लेकिन ऐतिहासिक जीत से कुछ क्षण पहले शतक से चूक गए. उनके साथी रवींद्र जडेजा 12 गेंद और चार विकेट रहते भारत को जीत दिला दी. कुछ लोगों ने कोहली के शतक बनाने प्रयास को 'स्वार्थी' बताया और सूर्यकुमार यादव के रन आउट के लिए भी दोषी ठहराया.
Surya Kumar Yadav sacrificed his Wicket for Virat kohli#INDvsNZ pic.twitter.com/xpFHUuWl4t
— Pandu Raj (@CSKianPanduRaj) October 22, 2023
Show me a more selfish cricketer than Virat Kohli, I'll wait.... 🔔#INDvsNZ pic.twitter.com/4szr0wIWvO
— Hamxa 🏏🇵🇰 (@hamxashahbax21) October 22, 2023
अपना पहला विश्व कप मुकाबला खेल रहे सूर्यकुमार यादव की पारी दो रन पर सिमट गई. मिचेल सैंटनर के शानदार फील्डिंग के कारण यादव रन आउट हो गए. शुरुआत में असमंजस में दिखे कोहली ने अपने साथी को सुरक्षित वापस लौटने के लिए कहा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. हालांकि, आलोचना का दौर जल्दी ही समाप्त हो गया, क्योंकि कोहली के फैन्स उनके बचाव में उतर आए.
Isay selfish nahi game awareness kehte hain. https://t.co/i4ZGZuP0Il
— Abdullah (@michaelscottfc) October 22, 2023
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में कोहली द्वारा अपना 48वां वनडे शतक जड़ने के बाद सोशल मीडिया पर उनके लिए 'स्वार्थी' ट्रेंड करने लगा था. हालांकि, टूर्नामेंट में भारत लगातार पांच जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है और कोहली पूरे टूर्नामेंट में रन बनाने में अव्वल है.
One man who is standing tall against all the nations 🇮🇳 pic.twitter.com/VC4wVQJupc
— Shubh (@kadaipaneeeer) October 22, 2023
कोहली ने टूर्नामेंट में अब तक 3 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है. ऐसे शानदार परफॉर्मेंस और लगातार जीत के बाद अगर कोई किंग कोहली की आलोचना करे. तो उनके फैन्स भला कैसे खामोश रहेंगे. कोहली पर लगने वाले हर आरोप को नकारने के लिए कोहली फैन्स का एक धड़ा भी सोशल मीडिया पर खास एक्टिव दिखाई दे रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं