विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2023

क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली ने खेली थी 'स्वार्थी' पारी? सोशल मीडिया पर बचाव में उतरे फैंस

शानदार परफॉर्मेंस और लगातार जीत के बाद भी अगर कोई किंग कोहली की आलोचना करे, तो उनके फैन्स भला कैसे खामोश रहेंगे. कोहली पर लगने वाले हर आरोप को नकारने के लिए कोहली फैन्स का एक धड़ा भी सोशल मीडिया पर खास एक्टिव दिखाई दे रहा है.

क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली ने खेली थी 'स्वार्थी' पारी? सोशल मीडिया पर बचाव में उतरे फैंस

ऐसा क्या हुआ कि सोशल मीडिया पर कुछ लोग टीम इंडिया की बैटिंग सेंसेशन विराट कोहली के पीछे पड़ गए और उन्हें स्वार्थी तक कह डाला, जबकि कोहली इस वक्त जबरदस्त परफारमेंस दे रहे हैं और भारत का विजय रथ रुकने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल, धर्मशाला में हुए भारत न्यूजीलैंड के मैच में विराट कोहली ने शानदार 95 रन बनाकर न केवल भारत को जीत दिलाई, बल्कि पिछले 20 साल आईसीसी मैचों में कीवीज से मिलते लगातार हार पर भी रोक लगा दिया. इसके बावजूद सोशल मीडिया पर उन्हें तारीफ की जगह आलोचना का शिकार होना पड़ा. लोगों ने शतक बनाने के लिए उन पर धीमा खेलने और सूर्य कुमार यादव को रन आउट कराने के लिए जिम्मेदार बताते हुए 'स्वार्थी' कहा.

यहां देखें पोस्ट

मैच में पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को आईसीसी विश्व कप 2023 में अपना पहला मैच खेल रहे मोहम्मद शमी ने पांच विकेट लेकर 273 रनों पर रोक दिया. इसके बाद बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की.  कप्तान रोहित शर्मा (46) और शुबमन गिल (26) रन बनाएं.

इसके बाद उतरे विराट कोहली एक बार फिर चुनौती का सामना किया और अंत तक क्रीज पर टिके रहे. उन्होंने 95 रन बनाए, लेकिन ऐतिहासिक जीत से कुछ क्षण पहले शतक से चूक गए. उनके साथी रवींद्र जडेजा 12 गेंद और चार विकेट रहते भारत को जीत दिला दी. कुछ लोगों ने कोहली के शतक बनाने प्रयास को 'स्वार्थी' बताया और सूर्यकुमार यादव के रन आउट के लिए भी दोषी ठहराया.

अपना पहला विश्व कप मुकाबला खेल रहे सूर्यकुमार यादव की पारी दो रन पर सिमट गई. मिचेल सैंटनर के शानदार फील्डिंग के कारण यादव रन आउट हो गए. शुरुआत में असमंजस में दिखे कोहली ने अपने साथी को सुरक्षित वापस लौटने के लिए कहा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. हालांकि, आलोचना का दौर जल्दी ही समाप्त हो गया, क्योंकि कोहली के फैन्स उनके बचाव में उतर आए.

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में कोहली द्वारा अपना 48वां वनडे शतक जड़ने के बाद सोशल मीडिया पर उनके लिए 'स्वार्थी' ट्रेंड करने लगा था. हालांकि, टूर्नामेंट में भारत लगातार पांच जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है और कोहली पूरे टूर्नामेंट में रन बनाने में अव्वल है.

कोहली ने टूर्नामेंट में अब तक 3 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है. ऐसे शानदार परफॉर्मेंस और लगातार जीत के बाद अगर कोई किंग कोहली की आलोचना करे. तो उनके फैन्स भला कैसे खामोश रहेंगे. कोहली पर लगने वाले हर आरोप को नकारने के लिए कोहली फैन्स का एक धड़ा भी सोशल मीडिया पर खास एक्टिव दिखाई दे रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com