विज्ञापन

घर के बरामदे में बैठे पालतू कुत्ते को जिंदा निगल गया अजगर, देख कांप उठे घरवाले

Python swallowed dog: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में अजगर के एक कुत्ते को जिंदा निगलने की घटना ने पूरे गांव को दहशत में डाल दिया है. घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है.

घर के बरामदे में बैठे पालतू कुत्ते को जिंदा निगल गया अजगर, देख कांप उठे घरवाले

Pet dog swallowed by python: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से सामने आई यह घटना इतनी खौफनाक है कि जिसने भी इसके बारे में जाना, वह स्तब्ध रह गया. विकास खंड बंगाणा के जोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत कठोह के गांव धरूं में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक विशाल अजगर ने घर के बरामदे में बैठे एक पालतू कुत्ते को जिंदा निगल लिया. घटना मंगलवार सुबह की है, जब संध्या देवी अपने पोते योगेश के साथ बरामदे में सो रही थीं.

कुत्ते को निगल गया अजगर (ajgar ne dog ko nigal liya)

बरामदे के कोने में बना बाथरूम, जहां कुत्ता बैठा था, अचानक वहीं एक अजगर आ धमका और उसने पल भर में कुत्ते को जकड़ लिया, जैसे ही कुत्ते की आवाजें आईं, संध्या देवी की नींद टूटी और उन्होंने देखा कि अजगर उसे निगल रहा है. उन्होंने तुरंत शोर मचाया और आस-पड़ोस के लोगों को बुलाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.

Latest and Breaking News on NDTV

पालतू कुत्ते को खा गया अजगर (shocking snake video)

गांव वालों ने वन विभाग को सूचना दी, जिस पर बीट वन रक्षक और ब्लॉक ऑफिसर संजीव रंधावा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पूरी सतर्कता से अजगर को रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया गया. घटना में इंसानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन गांव वालों के दिलों में डर समा गया है.

बरामदे में अजगर (viral animal attack)

इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलते हुए कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं. क्या पहाड़ी क्षेत्रों में वन्यजीवों की निगरानी पर्याप्त है? जिला वन अधिकारी सुशील राणा ने ग्रामीणों से अपील की है कि किसी भी वन्यजीव को देखकर डरें नहीं, बल्कि तुरंत वन विभाग को सूचित करें.

ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com