शादी हो या कोई दूसरा फंक्शन, ढोल की आवाज़ सुनते ही वहां मौजूद लोगों के पैर थिरकने लगते हैं. वहीं, अगर बात पंजाबियों की हो, तो उनकी तो दिल की धड़कन ही ढोल की आवाज सुनते ही तेज हो जाती है. ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है इस वीडियो में, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहा ये वीडियो एक पंजाबी मां का है, जो किचन में खाना बना रही थीं, लेकिन जैसे ही उन्होंने ढोल की आवाज़ सुनी वो अपना सारा काम भूलकर रसोई में ही भांगड़ा करने लगीं.
यह वीडियो Gagandeep Singh Anand जोकि पेशे से एक म्यूजिक प्रोड्यूसर हैं और अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहते हैं उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि मां किचन में खड़ी नजर आ रही है, जैसे ही वो सुनती हैं कि अचानक से उनका पंसदीदा गाना 'ढोल जगीरो दा' बजना शुरु हुआ. उनके चेहरे पर पहले मुस्कान आती है और फिर वो किचन में ही भांगड़ा करना शुरु कर देती हैं.
देखें Video:
लोगों को मां का भांगड़ा करने का ये अंदाज़ काफी पसंद आ रहा है. वीडियो ने हर किसी का दिल जीत लिया है. वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट कर रहे हैं और मां के डांस की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, मां का डांस काफी क्यूट लगा. कुछ लोगों ने लिखा, उन्हें इस मां के एक्सप्रेशन और भांगड़ा दोनों ही पसंद आए. वैसे आपको कैसे लगा उनका ये भांगड़ा वीडियो, कमेंट में जरूर बताएं?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं