PUBG गेम की वजह से रिश्ते टूट रहे हैं तो कोई बहुत बीमार पड़ रहा है. गेम का एडिक्शन लगातार बढ़ता जा रहा है. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा (Chhindwara) में ऐसा हादसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. ऑनलाइन गेम पबजी खेलने में इतना व्यस्थ था कि उसने पानी समझकर एसिड पी लिया. TOI की खबर के मुताबिक, डॉक्टर्स ने उनको बचा लिया. डॉक्टर ने बताया कि हादसा होने के बाद भी शख्स फोन पर चिपका हुआ है और गेम छोड़ने का नाम नहीं ले रहा है. 25 वर्षीय छिंदवाड़ा के रहने वाले शख्स का इलाज डॉक्टर मनन गोगिया ने किया है. उन्होंने बताया कि ये इलाज उन्होंने एक महीने पहले किया था.
PUBG खेल-खेलते खत्म हुई बैट्री, टूटा मिला चार्जर तो गुस्से में आकर बहन के मंगेतर के साथ किया ऐसा
उन्होंने कहा- 'शख्स आंगन में ही पबजी गेम खेल रहा था. उसके पास में ही एक एसिड की बॉटल रखी थी. वो गेम खेलने में इतना बिजी था कि उसने पानी की जगह एसिड पी लिया. अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और उसे नागपुर ले जाया गया.' जब उसकी तबीयत अचानक बिगड़ी तो उसे वापस छिंदवाड़ा ले आया गया. गोगिया ने कहा- उसके पेट में कई छाले हो गए थे. जब उसकी तबीयत नागपुर में ठीक नहीं हुई तो वापस छिंदवाड़ा लाया गया. वो कुछ खा नहीं पा रहा था. कुछ ही दिन में उसका वजन भी 5-6 किलो कम हो गया था.'
Pubg में एक साथ किया चिकन डिनर और बन गए हमसफर, पढ़ें इनकी अनोखी लव स्टोरी
शख्स का ऑपरेशन 19 फरवरी को किया गया था. शख्स शादीशुदा है और उसकी एक बेटी भी है. डॉक्टर ने कहा- 'अब वो बिलकुल ठीक है और वजन भी बढ़ रहा है. उसके टांके भी 3 मार्च को निकाल लिए गए हैं. गोगिया ने बताया कि इलाज के दौरान भी वो फोन पर गेम खेल रहा था. उन्होंने कहा- इलाज के दौरान भी वो गेम खेलने में बिजी था. अगर वो गेम नहीं खेल रहा होता है तो फोन में ही फिल्म देखता है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं