महाशिवरात्रि पर भोले बाबा की पूजा करती दिखीं प्रियंका गांधी, फोटो शेयर कर खास अंदाज़ में किया Wish

आज देशभर में लोग महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का पर्व बड़ी धूमधाम से मना रहे हैं. इस खास मौके पर प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी एक खास फोटो शेयर करते हुए देशवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं.

महाशिवरात्रि पर भोले बाबा की पूजा करती दिखीं प्रियंका गांधी, फोटो शेयर कर खास अंदाज़ में किया Wish

महाशिवरात्रि पर भोले बाबा की पूजा करती दिखीं प्रियंका गांधी, फोटो शेयर कर खास अंदाज़ में किया Wish

आज देशभर में लोग महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का पर्व बड़ी धूमधाम से मना रहे हैं. सभी भोले बाबा के रंग में पूरी तरह से रंगे हुए हैं. इस खास मौके पर प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी एक खास फोटो शेयर करते हुए देशवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं. महाशिवरात्रि के मौके पर प्रियंका गांधी ने भी भगवान शिव के मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की.

अपनी पोस्ट के कैप्शन में, प्रियंका गांधी ने हिंदी में महामृत्युंजय मंत्र (Mahamrityunjaya Mantra) लिखा है. इसे रुद्र मंत्र या त्र्यंबकम मंत्र (Rudra Mantra or Tryambakam Mantra) के रूप में भी जाना जाता है, महामृत्युंजय मंत्र ऋग्वेद का एक छंद है. सूक्त को भगवान शिव से पहचाने जाने वाले रुद्र के उपकथा 'द थ्री-आइड वन' के नाम से जाना जाता है.

प्रियंका गांधी ने हिंदी में अपने पोस्ट में लिखा, "महाशिवरात्रि के अवसर पर देश के सभी नागरिकों को बधाई. भगवान शिव आप सभी को आशीर्वाद दें."

महाशिवरात्रि भगवान शिव के सम्मान में प्रतिवर्ष मनाया जाता है. इस वर्ष 11 मार्च को महाशिवरात्रि मनाई जा रही है. यह पर्व भगवान शिव (Lord Shiva) को याद करने और प्रार्थनाओं का जप करने, उपवास करने और नैतिकता और सद्गुणों का ध्यान करके मनाया जाता है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि राजीव और सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका गांधी ने फरवरी 1997 से रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) से शादी की थी. वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress) की महासचिव हैं.