
Priya Prakash Varrier को ये क्रिकेटर है सबसे ज्यादा पसंद
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
Priya Prakash Varrier धोनी की सबसे बड़ी फैन हैं.
एक इंटरव्यू में कहा- मुझे महेंद्र सिंह धोनी सबसे ज्यादा पसंद है.
फिल्म 'ओरू अदार लव' 3 मार्च को रिलीज होने वाली है.
प्रिया प्रकाश वारियर पहुंचीं सुप्रीम कोर्ट, अपने खिलाफ दर्ज मामलों को रद्द करने की मांग

मलयालम फिल्म 'ओरू अदार लव (Oru Adaar Love)' का गाना मनिक्य मलाराया पूवी (Manikya Malaraya Poovi) सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम के साथ-साथ व्हाट्सऐप पर तेजी से वायरल हुआ था. गाना स्कूली रोमांस पर आधारित है, जिसमें लड़का-लड़की इशारों-इशारों में अपने दिल की बात कहते नजर आए. यूट्यूब पर इसे 25 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. प्रिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को 10 मिलियन व्यूज मिले हैं.
डेयरी कंपनी अमूल ने बनाई प्रिया प्रकाश के 'स्टाइल' पर यह ऐड... आपने देखी?
India TV को इंटरव्यू देते हुए प्रिया ने बताया कि धोनी उनके पसंदीदा खिलाड़ी हैं. धोनी फिलहाल साउथ अफ्रीका टूर पर हैं और टी-20 सीरीज खेलने में बिजी हैं. 18 साल की इस एक्ट्रेस कुछ ही दिन में पॉपुलर हो चुकी हैं. 24 घंटे में ही उनके इंस्टाग्राम पर 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं. ऐसा करने वाली प्रिया तीसरी सेलेब बन चुकी हैं. पहले नंबर पर हैं. काइली जेनर ने 24 घंटे में 806 हजार फॉलोअर्स हुए थे. वहीं दूसरे नंबर पर पॉर्तुगाल स्टार क्रिस्टियानों रोनाल्डो हैं. जिनके 24 घंटे में 650 हजार फॉलोअर्स हुए थे. उनकी फिल्म 'ओरू अदार लव (Oru Adaar Love)' 3 मार्च को रिलीज होने वाली है.
Priya Prakash Varrier के नैनों से अब लुंगी भी हुए बोल्ड, दी ऐसी स्माइल वीडियो हुआ वायरल
Video: प्रिया प्रकाश बोलीं NDTV से - समझ नहीं आ रहा, खुशी पर कैसे काबू पाऊं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं