
स्कूल और कॉलेज में होने वाली फेयरवेल पार्टी अक्सर आंखों में आंसू दे जाती हैं. फेयरवेल का दिन खास जरूर होता है, लेकिन साथियों और अध्यापकों से बिछड़ने का बड़ा दर्द दे जाता है. इस खास दिन स्टूडेंट्स और टीचर्स के बीच रिश्ते भावुकता में बह जाते हैं. इस दिन को खास बनाने के लिए कुछ लोग गाना गाते हैं, तो कुछ अपने डांस से सभी का ध्यान खींच लेते हैं, ताकि यह दिन जिंदगी भर के लिए खूबसूरत याद बनकर रह जाए. अब स्कूल फेयरवेल पार्टी से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे ना तो छात्राएं और ना ही अध्यापक, यहां तक कि प्रधानाध्यापक भी नहीं भूल पाएंगे. दरअसल, स्टूडेंट्स ने मिलकर फेयरवेल पार्टी में अपने प्रिंसिपल को ही नचा दिया.
स्कूल फेयरवेल में प्रिंसिपल का डांस (Principal Dance in School Farewell)
वीडियो में देखेंगे कि जब इस फेयरवेल पार्टी में छात्राओं ने अपने प्रधानाध्यापक को कहा कि उन्हें नाचना ही पड़ेगा तो वह उठकर आए और स्टेज पर हरियाणवी लोक गीत 'मेरी सांस के पांच पुतर हैं' पर कमर मटका-मटका कर नाचने लगे. आप वीडियो में देख सकते हैं कि पैंट-शर्ट पहने प्रधानाध्यापक जी कैसे इस हरियाणवी लोक गीत पर स्टेप बाई स्टेप ठुमके लगाते हुए...महफिल लूट रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने गदर मचा दिया है. इस वीडियो पर 50 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं. इस वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट भी पोस्ट कर रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
छा गया प्रिंसिपल का डांस (Principal Dance Video Farewell)
इस डांस वीडियो को देख चुके एक यूजर ने लिखा है, 'क्या कूल प्रिंसिपल है'. दूसरे यूजर ने लिखा, 'हमारी प्रिंसिपल तो फेयरवेल को तमाशा कहती हैं'. तीसरे यूजर ने लिखा, 'प्रिंसिपल का पूकी मोमेंट'. चौथे यूजर ने लिखा, 'इतने अच्छे प्रिंसिपल भी होते हैं क्या? एक और यूजर ने लिखा है, 'वाह क्या प्रिंसिपल है'. अब इस वीडियो पर लोग ऐसे ही इस प्रिंसिपल पर प्यार लुटा रहे हैं. वहीं, कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जो अपने स्कूल के प्रिंसिपल के बारे में अनाप-शनाप बोल रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- समंदर के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं