उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए अपहरण का नाटक करने का वीडियो वायरल होने के बाद 4 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. फुटेज में, मोटरसाइकिल पर दो लोग खतौली में एक स्ट्रीट फूड विक्रेता के पास पहुंचे, जहां तीसरा शख्स चाट खा रहा था. सवारों में से एक उतरा और नाटकीय ढंग से पीड़ित के चेहरे को कपड़े से ढक दिया और उसे बेहोश करने का नाटक किया.
इसके बाद उन्होंने उसके बेहोश लग रहे लड़के को अपनी बाइक पर लाद लिया और भागने का नाटक किया, जिससे देखने वाले हैरान रह गए. वहां आसपास मौजूद लोग कुछ देर तक यही सोचते रह गए कि आखिर ये हो क्या रहा है. हालांकि, स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें रोकने के बाद समूह मुश्किल में पड़ गया जबकि बाकी लोगों ने घटना की रिकॉर्डिंग शुरू कर दी. जैसे ही स्थानीय लोगों ने उनसे पूछताछ की, समूह ने उन्हें अपना कैमरा दिखाया और कहा कि यह सब एक इंस्टाग्राम रील के लिए किया जा रहा था.
देखें Video:
मुजफ्फरनगर, यूपी में 4 लड़के अपहरण की Reel शूट कर रहे थे। पुलिस ने चारों रीलपुत्रों को धर दबोचा। नाम हैं गुलशेर, मोनिश, सादिक और समद। @AnujTyagi8171 pic.twitter.com/LyFD88bKI2
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) October 23, 2024
समूह ने वीडियो को एडिट किया और इसे ऑनलाइन शेयर भी किया, लेकिन इसके वायरल होने के तुरंत बाद पुलिस ने जांच शुरू की, जिसके परिणामस्वरूप उनकी गिरफ्तारी हुई. खबरों के मुताबिक, उनकी गिरफ्तारी से पहले, सीओ खतौली रामाशीष यादव ने कहा था कि उनकी पहचान के बाद पुरुषों के समूह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं