विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2018

VIDEO: शहर के बीचोंबीच क्रैश हुआ प्लेन, कैमरे में कैद हुआ पूरा हादसा

अमेरिका के एक गोल्फ कोर्स में एक छोटा सा प्लेन क्रैश हो गया और आग की लपटों में तबदील हो गया. एरिजोना के स्कॉट्सडेल की पुलिस ने पुष्टि की है कि प्लेन क्रैश हुआ है.

VIDEO: शहर के बीचोंबीच क्रैश हुआ प्लेन, कैमरे में कैद हुआ पूरा हादसा
अमेरिका के एक गोल्फ कोर्स में एक छोटा सा प्लेन क्रैश हो गया.
अमेरिका के एक गोल्फ कोर्स में एक छोटा सा प्लेन क्रैश हो गया और आग की लपटों में तबदील हो गया. एरिजोना के स्कॉट्सडेल की पुलिस ने पुष्टि की है कि प्लेन क्रैश हुआ है. कई लोगों की मारे जाने की संभावनाएं थी. लेकिन उस वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था. गवाह बने लोगों ने इस क्रैश का वीडियो बनाया और ट्विटर पर पोस्ट किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि दूर से एक आग का गोला नजर आ रहा है. 

दुनिया का सबसे उम्रदराज है 112 साल का यह व्यक्ति, ये रहा इनके लंबे जीवन का रहस्य

प्राधिकारियों का कहना है कि हादसा सोमवार की रात को हुआ जब प्लेन स्कॉट्सडेल एयरपोर्ट से उड़ा था. टीपीसी स्कॉट्सडेल चैम्पियंस गोल्फ कोर्स में ये हादसा हआ. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें कई कॉल्स आए कि यहां हादसा हुआ है. 

शादीशुदा IPL एंकर से लड़के ने पूछा डिनर डेट के लिए, मिला ये जवाब

कई लोगों ने ट्विटर का सहारा लेते हुए जानकारी दी कि पूरे शहर में जलने की महक आ रही है और सायरन की तेज आवाजें आ रही हैं. 

जब वन विभाग के सामने घबरा गए थे सलमान खान, पुराना Video हुआ वायरल
 
पाइपर पीए-24 कोमांचे नाम का ये प्लेन था. जो 6 लोगों को बिठा सकता है. जिस वक्त प्लेन क्रैश हुआ उस वक्त मौसम की स्थिति बिलकुल ठीक थी और ज्यादा हवा नहीं चल रही थी. संघीय विमानन प्रशासन को अब तक पता नहीं चल पाया है कि हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है और कितना नुकसान हुआ है.

देखें वीडियो-
 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: