अभी बरसात का समय है. ऐसे में देश के कई जगहों पर जलभराव की समस्या है. कहीं नदियों में पानी बढ़ चुके हैं तो कहीं छोटे-छोटे तलाबों. कहीं सड़क टूट गई है तो कहीं रास्ते ख़राब हो गए हैं. सरकार और प्रशासन की लापरवाही के कारण लोग जान पर खेलकर आवागमन कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला लकड़ी से बने पुल पर अपनी जान जोखिम में डालकर पानी से भरी नदी के ऊपर गुजर रही है. ये दृश्य इतना भयावह है कि इसे देखने के बाद रुह कांप जाती है.
देखें वायरल वीडियो
मजबूरी है साहेब, मौसम ने आफत बरसाया है यही वजह है मजबूरी में मौत के रास्ते में चलना मजबूरी...@ipsvijrk @ipskabra @Abhinav_Pan @ranvijaylive @bhupeshbaghel @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/yeBwK373Sd
— K.Shankar (@Shankarbastar01) July 13, 2022
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला लकड़ी से बने पुल पर गुजर रही है. इस महिला के साथ कई लोग हैं, जो उस पुल का इस्तेमाल कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो छत्तीसगढ़ के बस्तर का बताया जा रहा है.
वायरल वीडियो को @Shankarbastar01 नाम के यूज़र ने शेयर किया है. इस वीडियो को देखने के बाद मन में सवाल उठ रहा है कि सरकार और प्रशासन क्यों नहीं लोगों की मदद कर रही है. एक तो पानी के कारण लोगों की ज़िंदगी मुसीबत में है, वहीं ऐसे जुगाड़ वाले पुल से ज़िंदगी की रक्षा कैसे हो सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं