
जिस तरह लोग मौके और जगह के हिसाब से रिएक्ट करते हैं, कुछ कुत्ते भी उसी तरह मौका और जगह देखकर अपने रिएक्शन देते हैं. सोशल मीडिया (Social Medi) पर कुत्ते का एक नया वीडियो छाया हुआ है, जिसमें कुत्ते का दो तरह का बिहेवियर नजर आ रहा है, एक घर के अंदर का औक एक घर के बाहर का. कुत्ते का यह अंदाज़ लोगों को खूब भा रहा है.
वायरल वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि कुत्ता जब घर के बाहर होता है, तो वह कितनी एनर्जी के साथ खेल रहा है. वहीं, घर के बाहर कुत्ते का मिजाज़ एक दम लड़ाकू टाइप दिख रहा है. वह दूसरे कुत्तों से लड़ता है उन्हें डराता और उनपर गुर्राता भी है.
लेकिन जैसे ही कुत्ता घर के अंदर आता है तो वह डरपोक और मासूम बन जाता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुत्ता बच्चे के सामने कितना सीधा बनकर बैठा हुआ है. बच्चा कुत्ते पर स्टीकर्स लगाता है, लेकिन वह उसे कुछ नहीं कहता और एक जगह शांति से बैठा रहता है.
यहां देखेंं Video
इस वीडियो को इंस्टग्राम पर maui_thegoldenpup नाम के अकाउंट पर रील में शेयर किया गया है. वीडियो पर अब तक 23 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. लोग कुत्ते की समझदारी और शरारती भरे अंदाज़ की खूब तारीफें कर रहे हैं.
कोई कुत्ते को क्यूट बोल रहा है तो कोई दिल वाली इमोजी के साथ कमेंट सेक्शन में कुत्ते को प्यार दे रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं