यात्रीगण कृप्या ध्यान दें, सफेद चादर से ढकी पटरियों के बीच ट्रेन का ये दृश्य जम्मू-कश्मीर का है

जम्मू कश्मीर को देश का स्वर्ग कहा जाता है. यहां बड़े-बड़े पहाड़ हैं, जो पर्यटकों के लिए बहुत ही बेहतरीन जगह है. यहां लोग शौक से घूमने आते हैं. अभी हाल ही में भारतीय रेलवे ने जो वीडियो शेयर किया है, उसे देखने के बाद आफ पूरी तरह से खुश हो जाएंगे. आपका भी मन करेगा कि आप घुम आएं.

यात्रीगण कृप्या ध्यान दें, सफेद चादर से ढकी पटरियों के बीच ट्रेन का ये दृश्य जम्मू-कश्मीर का है

देश में ठंड ने दस्तक दे दी है. पारा माइनस में होना शुरु हो चुका है. दिल्ली समेत कई जगहों पर बर्फ दिखना शुरु हो चुका है. पहाड़ी इलाकों में तो सफेद चादरों के अलावा कुछ नहीं दिख रहा है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर भारतीय रेलवे ने एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बर्फ के चादरों के बीच में ट्रेन गुजर रही है. ऐसा लग रहा है जैसे ये लंदन या अमेरिका के किसी शहर का दृश्य है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद खुश हो रहे हैं.

देखें वीडियो

जम्मू कश्मीर को देश का स्वर्ग कहा जाता है. यहां बड़े-बड़े पहाड़ हैं, जो पर्यटकों के लिए बहुत ही बेहतरीन जगह है. यहां लोग शौक से घूमने आते हैं. अभी हाल ही में भारतीय रेलवे ने जो वीडियो शेयर किया है, उसे देखने के बाद आफ पूरी तरह से खुश हो जाएंगे. आपका भी मन करेगा कि आप घुम आएं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस वीडियो को RailMinIndia ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. वायरल हो रहे इस वीडियो को 82 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- कितना प्यारा है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही सुंदर.