विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2022

Video: मुंबई मेट्रो में पैसेंजर्स ने खेली 'अंताक्षरी', यूजर्स बोले- 'ऐसे खुशनुमा माहौल में हमें भी करना है सफर'

हाल ही में मुंबई मेट्रो में कुछ नया और दिलचस्प देखने को मिला. कुछ ऐसा जिसे देखकर आपका पूरा दिन उत्साह और एनर्जी से भर जाएगा. दरअसल इन दिनों मुंबई मेट्रो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Video: मुंबई मेट्रो में पैसेंजर्स ने खेली 'अंताक्षरी', यूजर्स बोले- 'ऐसे खुशनुमा माहौल में हमें भी करना है सफर'

शहरों में मेट्रो एक ऐसा पब्लिक ट्रांसपोर्ट है, जिसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. ये एक ऐसा पब्लिक प्लेस है, जो याद दिलाता है कि भले ही लोग एक-दूसरे से कितने भी अलग हों, लेकिन रोजमर्रा की जिंदगी में उन्हीं सांसारिक गतिविधियों से जुड़े हुए हैं. अगर आपने कभी मेट्रो ट्रेन में सफर किया है तो देखा होगा कि जाते वक्त लोग जल्दबाजी में नजर आते हैं, तो लौटते वक्त उनके चेहरे पर दिन भर की थकान और सुस्ती साफ नजर आती है. अक्सर मेट्रो ट्रेन में कुछ लोग अपने उबाऊ सफर के दौरान मोबाइल चलाते दिखते हैं, तो कुछ किताब पढ़कर खुद को व्यस्त रखते हैं, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर मुंबई मेट्रो का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपका भी मेट्रो की सवारी करते वक्त ऐसा करने का मन करने लगेगा.

यहां देखें वीडियो

 

मुंबई मेट्रो में हुई अंताक्षरी

हाल ही में मुंबई मेट्रो में कुछ नया और दिलचस्प देखने को मिला. कुछ ऐसा जिसे देखकर आपका पूरा दिन उत्साह और एनर्जी से भर जाएगा. दरअसल, इन दिनों मुंबई मेट्रो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मेट्रो में सफर कर रही महिलाएं और पुरुष आपस में अंताक्षरी खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस खेल के लिए बकायदा टीमें बांटी गई हैं और मस्ती भरे अंदाज में महिलाएं और पुरुष दोनों ही अपने मेट्रो के सफर को इंजॉय कर रहे हैं.

वीडियो की शुरुआत लड़कियों के गाना गाने से होती है, जहां वो 'लाल दुपट्टा उड़ गया' गाती हुई दिखाई दे रही हैं. इसके बाद जब दूसरी टीम का टर्न आता है, तो वो 'वादा रहा सनम होंगे जुदा ना हम' मस्ती में गाते हुए देखे जा सकते हैं. कुल मिलाकर ये नजारा देखकर ऐसा लग ही नहीं रहा है कि ये मस्ती भरा माहौल मेट्रो का है, जहां अक्सर लोग भीड़ में घुसकर जल्दी घर पहुंचने की जद्दोजहद करते हैं. मेट्रो की ये तस्वीर किसी का भी दिल खुश कर सकती है.

 नेटिजंस बोले- 'हमें भी ऐसे खुशनुमा माहौल में सफर करना है'

सोशल मीडिया पर इस जबरदस्त वीडियो को RVCJ मीडिया नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'अच्छी पहल.' इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो को इंटरनेट यूजर्स बेहद पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट बॉक्स पर लिखा, 'बिल्कुल पारिवारिक माहौल', तो दूसरे ने लिखा, 'मुझे भी इस मेट्रो में सफर करना है.' एक ने लिखा कि, 'अपने मूड को अच्छा करने का यह बेहतरीन तरीका है.' 

* ""स्कूल जाते हुए उफनती नदी को पार करने को मजबूर हैं ये बच्चें, VIDEO देख अटक जाएंगी सांसें
* ''जीवन की चुनौतियों से हारना नहीं लड़ना सीखा है' इस बच्चे का VIDEO देख छलक पड़ेंगे आंसू
* "6 साल की बच्ची ने PM मोदी को लिखी चिट्‌ठी, पूछा- मेरी पेंसिल-रबर और मैगी क्यों महंगी हुई?

देखें वीडियो- रणबीर कपूर का दिखा स्टाइलिश लुक, खास अंदाज में फोटोग्राफरों के सामने दिए पोज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com