सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि हर किसी के जीवन में चुनौतियां अलग-अलग तरीके से दस्तक देती हैं और अगर ये चुनौतियां छोटी सी उम्र में ही आ जाएं, तो मुश्किलें कितनी बढ़ जाती हैं, लेकिन वीडियो में दिख रहा बच्चा इन चुनौतियों के आगे घबराता नहीं, बल्कि उनका सामना करता और उनसे पार पाकर आगे बढ़ता दिखता है, वो भी मुस्कुराते हुए. इस दिव्यांग बच्चे का जज्बा देख आप भी ठहर कर सोचने को मजबूर हो जाएंगे.
यहां देखें वीडियो
दिल छू लेगा वीडियो
इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया यह वीडियो किसी स्कूल का लगता है, जिसमें बच्चे एक साथ बैठ कर खाना खा रहे हैं. हर बच्चे के आगे एक थाली रखी है, जिसमें से वह चावल खाते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन एक बच्चे के आगे थाली नहीं, बल्कि बड़ी सी कटोरी रखी होती है, क्योंकि यह बच्चा दूसरे बच्चों से अलग है. मासूम से इस बच्चे की हथेलियां नहीं है, ऐसे में वह दूसरे बच्चों की तरह अपनी उंगलियों से खाना नहीं उठा पाता. जीवन की सबसे बड़ी जरूरत यानी भोजन, उसके लिए बड़ी चुनौती बन जाती है, लेकिन ये मासूम इस चुनौती का सामना करता है, वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चा चम्मच पकड़ कर किस तरह खाना उठाता है और खाता है.
वीडियो देख भावुक हुए यूजर्स
दिल छू लेने वाले इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी काफी भावुक हो रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये मेरे लिए एक प्रेरणा है.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'इस चुनौती के बावजूद बच्चा मुस्कुरा रहा है, ईश्वर उसे आशीर्वाद दें.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये बच्चा एक फाइटर है, इसे जीवन की कठिनाइयां रोक नहीं सकती.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं