विज्ञापन
Story ProgressBack

ट्रेन में पावर बैंक बेच रहा था शख्स, यात्री ने खोल दी पोल, वीडियो देख सतर्क हो रहे हैं लोग

वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक शख्स सरेआम ट्रेन में यात्री के साथ फ्रॉड कर होता है, लेकिन अगले ही पल यात्री अपनी सूझबूझ से उसकी पोल खोलकर रख देता है.

Read Time: 3 mins
ट्रेन में पावर बैंक बेच रहा था शख्स, यात्री ने खोल दी पोल, वीडियो देख सतर्क हो रहे हैं लोग

सफर लंबा हो या छोटा, अक्सर लोग ट्रेन से यात्रा करते नजर आते हैं. प्लेन की तुलना में ट्रेन के सफर में समय थोड़ा ज्यादा जरूर लगता है, मगर आज भी कई लोगों की पहली पसंद ट्रेन ही है. सफर के दौरान कई बार कुछ ऐसा देखने या फिर सीख दे जाता है, जो जिंदगी भर के लिए याद रह जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि, कैसे एक शख्स सरेआम यात्री के साथ फ्रॉड कर होता है, लेकिन अगले ही पल यात्री अपनी सूझबूझ से उसकी पोल खोलकर रख देता है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक शख्स ट्रेन में घूम-घूमकर पावर बैंक बेच रहा होता है. इस बीच एक यात्री उससे खरीदने की बात करते हुए पावर बैंक देखने लगता है, तभी पावर बैंक बेचने वाला शख्स बड़े ही विश्वास के साथ कहता है कि, 'इसकी 1 साल की गारंटी है, अगर बिगड़ जाए या टूट भी जाए तो वापस हो जाएगा.' इसके बाद वो अलग-अलग कंपनी के पावर बैंक दिखाने लगता है. इस बीच जब यात्री पावर बैंक को चेक करता है, तो वह वर्किंग कंडीशन में नजर आता है और तभी यात्री पावर बैंक को खोल लेता है, इसके बाद जो देखने को मिलता है, उसे देखकर हर कोई हैरान है.

यहां देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि पावर बैंक को खोलते ही उसके अंदर से एक छोटी सी बैट्री निकलती है. यही नहीं उसमें वजन बढ़ाने के लिए मिट्टी भरा हुआ होता है. पोल खुलती देखकर वो माफी मांगने की जगह उल्टा यात्री को ही धमकाने लगता है. बेचने वाला यात्री से बोलता नजर आता है कि, 'वीडियो क्यों बना रहा है, वीडियो बंद कर.' माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को @Iamsankot नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'पावर बैंक में निकली मिट्टी, सावधान रहें सतर्क रहें.' वीडियो को खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, 'जिस कॉन्फिडिंस से बोल रहा था, वहीं शक हो गया था कि स्कैमर है. दूसरे यूजर ने लिखा, 'ट्रेन में लोगे तो यही मिलेगा.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'चोरी करने के अजब गजब तरीके.' 

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
मार्केट में आया पानी-पुरी शवरमा, वीडियो देख लोग बोले- ये फूड लवर्स की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है
ट्रेन में पावर बैंक बेच रहा था शख्स, यात्री ने खोल दी पोल, वीडियो देख सतर्क हो रहे हैं लोग
मां का प्यार बेमिसाल है... ऑपरेशन थिएटर में सी-सेक्शन डिलीवरी के दौरान भजन गा रही थी महिला, Video देख भावुक हुए लोग
Next Article
मां का प्यार बेमिसाल है... ऑपरेशन थिएटर में सी-सेक्शन डिलीवरी के दौरान भजन गा रही थी महिला, Video देख भावुक हुए लोग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;