विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2022

पंचायत-2 के बनराकस का ये डायलॉग बना लोगों का फेवरेट, बिनोद पर बने Funny Memes देख हो जाएंगे लोटपोट

हाल ही में, बनराकस और बिनोद (Banrakas and Binod) के बीच के एक सीन को लोगों ने मीम बनाने के लिए चुना है और वही मजेदार मीम्स अब इंटरनेट पर छाए हुए हैं.

पंचायत-2 के बनराकस का ये डायलॉग बना लोगों का फेवरेट, बिनोद पर बने Funny Memes देख हो जाएंगे लोटपोट
पंचायत-2 के बनराकस का ये डायलॉग बना लोगों का फेवरेट, बिनोद पर बने Funny Memes देख हो जाएंगे लोटपोट

ऐसा लगता है कि शानदार वेब सीरीज पंचायत सीजन 2 (Panchayat season 2) का खुमार अबतक लोगों पर छाया हुआ है. वो इस वजह से क्योंकि ट्विटर पर अभी भी इस सीरीज के मजेदार दृश्यों से बने मीम्स की भरमार है. हाल ही में, बनराकस और बिनोद (Banrakas and Binod) के बीच के एक सीन को लोगों ने मीम बनाने के लिए चुना है और वही मजेदार मीम्स अब इंटरनेट पर छाए हुए हैं.

इससे पहले, जीतेंद्र कुमार उर्फ ​​अभिषेक त्रिपाठी (Jeetendra Kumar aka Abhishek Tripathi) के कई डायलॉग मीम्स (memes) बन गए थे और आप उन्हें यूजर्स के बीच एक दिलचस्प बातचीत के हर कोने में देख सकते हैं. हालाँकि, यह मीम टेम्प्लेट ऐसा है कि आप इसमें अपने शब्द भी डाल सकते हैं और एक मजेदार मीम बना सकते हैं.

ये सीन उस दौरान का है जब बनराकस, बिनोद नाम के एक आम ग्रामीण का ब्रेनवॉश करने की कोशिश कर रहा था ताकि वह सचिव जी और प्रधानजी के खिलाफ हो जाए.

समुद्र की तेज लहरों में बहे एक ही परिवार के 3 लोग, सामने आया दिल दहला देने वाला VIDEO

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com