
ओटीटी के जमाने में लोगों को फिल्मों से ज्यादा अब वेब सीरीज का चस्का लगा हुआ है. हाल ही में रिलीज हुआ पंचायत का सीजन-4 काफी ज्यादा धूम मचा रहा है. भारत में पिछले हफ्ते कई शो टॉप ट्रेंड में रहे, जिनमें पंचायत नंबर एक पर आता है. इसके साथ ही कोरियन शो स्क्विड गेम 3, दूसरे नंबर पर है. इसके अलावा क्रिमिनल जस्टिस 4, द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 और केरल क्राइम फाइल्स 2 ने भी टॉप-5 में इस हफ्ते अपनी जगह बनाई.
पंचायत 4
पंचायत का चौथा सीजन अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुका है. ओटीटी ओरिजनल के लिए सबसे ज्यादा व्यूज का रिकॉर्ड पूरे हफ्ते में ये वेब सीरीज तोड़ चुकी है. पंचायत 4 ने 8.8 मिलियन व्यूज के साथ शुरुआत की है. इस सीजन में दिखाया गया है कि कैसे चुनावी माहौल में प्रधान जी और मंजू देवी के साथ उनके पति बनराकस जोर आजमाइश में जुटे हैं. इस वेब सीरीज में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुवीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सनवीका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा जैसे एक्टर्स ने अपना कमाल दिखाया है.
स्क्विड गेम 3
हर बार ट्रेंड में रहने वाली कोरियन थ्रिलर सीरीज स्क्विड गेम का आखिरी सीजन रिलीज हो चुका है. ह्वांग डोंग-ह्युक के डायरेक्शन में बनी स्क्विड गेम 3 की कहानी दिल तोड़ने वाले नोट पर खत्म हुई है. इस शो का प्रीमियर 27 जून को हुआ था. नेटफ्लिक्स पर स्क्विड गेम 3 को 4.8 मिलियन व्यूज के साथ दूसरी रैंक मिली है.
Top 5 most-watched original series in India, for the week of Jun 23-29, 2025, estimated based on audience research
— Ormax Media (@OrmaxMedia) June 30, 2025
At 8.8 Mn, Panchayat S4 records the strongest opening for any OTT original on pay/freemium platforms in 2025 till date.
Note: Estimated number of Indian audience… pic.twitter.com/3uEEGOhL3O
क्रिमिनल जस्टिस: ए फैमिली मैटर
क्रिमिनल जस्टिस का चौथा सीजन जियो हॉटस्टार पर आ रहा है, हर गुरुवार को नया एपिसोड रिलीज किया जाता है. इसमें पंकज त्रिपाठी लीड किरदार में हैं. इस हफ्ते 4.5 मिलियन व्यूज के साथ ये सीरीज तीसरे नंबर पर है.
द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3
कपिल शर्मा एक बार फिर अपने द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3 को लेकर आए हैं. इस शो के दूसरे एपिसोड को सबसे ज्यादा लोगों ने देखा. सलमान खान के साथ पहला एपिसोड शूट हुआ था, जिससे इस शो की पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा बढ़ गई. एक हफ्ते में एपिसोड को 3.8 मिलियन व्यूज मिले.
केरल क्राइम फाइल्स 2
केरल क्राइम फाइल्स के दूसरे सीजन ने भी धमाल मचा दिया है. लोगों को ये काफी पसंद आ रहा है. इसमें पुलिस जांच को एक दिलचस्प तरीके से दिखाया गया है. इस मलयालम क्राइम थ्रिलर सीरीज में अर्जुन राधाकृष्णन और इंद्रान्स लीड रोल में हैं. इसका प्रीमियर 20 जून को जियो हॉटस्टार पर हुआ था. 3.4 मिलियन व्यूज के साथ ये सीरीज टॉप-5 में शामिल हो गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं