सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो (Viral Video) में एक पाकिस्तानी पत्रकार (Pakistani journalist) को कैमरे के सामने एक लड़के को थप्पड़ मारने का वीडियो सामने आया है. वह हाल ही में ईद के त्योहार पर रिपोर्टिंग (Live Reporting) कर रही थी, जो रविवार, 9 जुलाई को दुनिया भर में मनाया गया. ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो को अबतक 3 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.
इस वायरल हो रहे वीडियो में पत्रकार पीस टू कैमरा दे रही थी, जब वह उस बात से नाराज हो गई, जो उसके बगल में खड़े लड़के ने कहा. हालांकि इस बात का पता नहीं चल पाया है कि किस वजह से वह लड़के पर गुस्सा हुई, जैसे ही उसने बोलना समाप्त किया, लड़के को ज़ोरदार थप्पड़ जड़ दिया. यह माना जा रहा है कि लड़के ने एक गलत कमेंट किया था. जिससे रिपोर्टर को गुस्सा आ गया और उसने लड़के को थप्पड़ मार दिया.
देखें Video:
????????? pic.twitter.com/Vlojdq3bYO
— مومنہ (@ItxMeKarma) July 11, 2022
इस वीडियो को देखने के बाद इंटरनेट पर कुछ यूजर्स भ्रमित हो गए थे, क्योंकि वे समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर पत्रकार ने अपना आपा क्यों खो दिया ? बाकी यूजर्स उसकी ऐसी हरकत से काफी नाराज हुए.
Yeah but who gave you the right to slap someone's kid Ike that … disappointing !
— Fiza (@ifizatweet) July 11, 2022
She has no right to slap anyone. Yeh kia uss ke Maa lagti the. Uss ka aur family ka masla tha. Aur roads in kay baap ke jaga nae kahe aur shoot kar lain agar disturbance the to. Criminals ko TV par baitha kar interview or ghareeb kay bachay ko sar e aam without any reason thapar
— zay sheen 🇵🇰 (@Zrshah5) July 11, 2022
Unfair, I think she thought he was waving bottle in front of camera or trying to come in front of camera ? May be he passed some remark in that case, deserved but uncalled for otherwise.
— XULQI MOON (@XULQIMOON) July 11, 2022
वाराणसी रेलवे स्टेशन पर पुलिसकर्मी ने महिला को ट्रेन के नीचे आने से बचाया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं