
मशहूर पाकिस्तान एक्टर और सिंगर सुमबुल खान की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तानी एक्टर और सिंगर सुमबुल खान की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई.
अमीरों की पार्टी में डांस करने से मना किया तो घर में घुसकर मारा.
एक आरोपी का नाम नईम खट्टर बताया जा रहा है जो पूर्व पुलिस ऑफिसर है.
हमारे पंजाबी भटूरों को चीनी के इस शेफ ने बना दिया ऐसा, पूरी दुनिया में मचा बवाल, देखें वीडियो
घर में घुसकर किया हमला
उन्होंने पार्टी में परफॉर्म करने से मना कर दिया तो गुस्से में आकर उन्हें जबरदस्ती ले जाने के लिए आरोपी उनके घर में घुस गए. सुमबुल ने भागने की कोशिश की तो गोली मार दी गई. उनको 1 या दो नहीं बल्कि कई बार गोलियां मारी गईं, जिससे उसी वक्त उनकी मौत हो गई. एक आरोपी का नाम नईम खट्टर बताया जा रहा है जो पूर्व पुलिस ऑफिसर है. उसे हिरासत में ले लिया गया है. वहीं दो लोग वहां से भागने में सफल रहे. पुलिस ऑफिस सईद खान ने ये जानकारी दी और बताया कि पुलिस उनकी खोज कर रही है.
इस देश में आसमान से गिरी रहस्यमयी चीज, जिसे देख दहशत में आ गए लोग, देखें वीडियो

पाकिस्तान में मच रहा हंगामा
पाकिस्तान में पिछले कुछ सालों में कई महिला आर्टिस्ट पर हमले किए जा चुके हैं. कुछ दिनों पहले लाहौर में डांसर किसमत बैग की हत्या की गई थी. उन्हें 11 बार गोलियां मारी गईं जब वो परफॉर्म करके वापस घर लौट रही थीं. सुमबुल की हत्या के बाद पाकिस्तान में काफी आक्रोश है. मशहूर फैशन डिजाइनल माहीन खान ने लोगों से अपील की है कि लोग अपने घर से बाहर निकलें और उनका साथ दें.
भारतीय लड़के और इटली की लड़की की अनोखी लव स्टोरी, चीन में प्यार फिर ऐसे रचाई शादी
कौन हैं सुमबुल खान
सुमबुल इकबाल खान का जन्म 30 अगस्त 1992 को पाकिस्तान के कराची में हुआ. 25 वर्षीय सुमबुल पुश्तों भाषा की फिल्मों में एक्टिंग और सिंगिंग किया करती थीं. उन्होंने 'मेरे ख्वाब रेजा रेजा', 'बुरी औरत', 'दिल-ए-एबद', 'राजू रॉकेट' जैसे मशहूर टीवी सिरियल में काम किया है. वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती थीं. उनको पाकिस्तान का उभरता हुआ चेहरा माना जाता था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं