Pakistan Election के दौरान ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हंसने पर मजबूर कर दिया. 25 जुलाई को पाकिस्तान में वोटिंग हुई. जहां सेलेब्स से लेकर कई बड़ी पाकिस्तानी हंस्तियों ने वोट डाले. पाकिस्तान क्रिकेटर उमर अकमल ने भी सोशल मीडिया पर लोगों से वोट करने की अपील की. जिसके बाद लोगों ने उनका जमकर मजाक उड़ाया. दरहसल उमर ने बनियान पहने हुए वीडियो रिकॉर्ड किया था. लोगों ने उमर को बनियान में देख मजाक उड़ाना शुरू कर दिया.
जिसने थमाई थी वर्ल्ड कप ट्रॉफी उसी ने छीनी पाकिस्तान की गद्दी, Imran Khan ने ऐसे किया नवाज शरीफ को क्लीन बोल्ड
देखें VIDEO-
आइए देखते हैं लोगों ने किस तरह उनका मजाक उड़ाया. एक यूजर ने लिखा- 'भाई बनियान के ऊपर शर्ट तो पहन लेते.' वहीं एक और यूजर ने वीडियो को नीचे कमेंट किया- 'वीडियो बनाते हुए शर्ट ही पहन लेते. बनियान में क्या रोटियां डालने जा रहे हो तंदूर पर'
Pakistan Election Results 2018 LIVE UPDATES: इमरान खान की PTI बनी सबसे बड़ी पार्टी, पर PM बनने के लिए करना होगा 'गठबंधन'
चुनाव आयोग के मुताबिक, नेशनल असेंबली की 272 जनरल सीटों के लिए 3,459 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जबकि चार प्रांतीय विधानसभाओं - पंजाब, सिंध, बलूचिस्तान और खैबर - पख्तूनख्वा- की 577 जनरल सीटों के लिए 8,396 उम्मीदवार मैदान में हैं. इन चुनावों में 30 से ज्यादा राजनीतिक पार्टियों ने अपने उम्मीदवार उतारे थे.
जिसने थमाई थी वर्ल्ड कप ट्रॉफी उसी ने छीनी पाकिस्तान की गद्दी, Imran Khan ने ऐसे किया नवाज शरीफ को क्लीन बोल्ड
देखें VIDEO-
#Elections2018 #VoteForPakistan #PakistanZindabad 🇵🇰🇵🇰 pic.twitter.com/xWBrLbbrmM
— Umar Akmal (@Umar96Akmal) July 24, 2018
आइए देखते हैं लोगों ने किस तरह उनका मजाक उड़ाया. एक यूजर ने लिखा- 'भाई बनियान के ऊपर शर्ट तो पहन लेते.' वहीं एक और यूजर ने वीडियो को नीचे कमेंट किया- 'वीडियो बनाते हुए शर्ट ही पहन लेते. बनियान में क्या रोटियां डालने जा रहे हो तंदूर पर'
Pakistan Election Results 2018 LIVE UPDATES: इमरान खान की PTI बनी सबसे बड़ी पार्टी, पर PM बनने के लिए करना होगा 'गठबंधन'
Bro buniyan ke oopar shirt to pehn lete
— Furqan Ali Haider (@furqanalihaider) July 24, 2018
Banda video banatay waqt shirt hi pehan laita hai, banyan mein kia rotiyan daalnay ja raha hai tandoor pe
— Noman Ahmad (@NomiZeroFour) July 24, 2018
चुनाव आयोग के मुताबिक, नेशनल असेंबली की 272 जनरल सीटों के लिए 3,459 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जबकि चार प्रांतीय विधानसभाओं - पंजाब, सिंध, बलूचिस्तान और खैबर - पख्तूनख्वा- की 577 जनरल सीटों के लिए 8,396 उम्मीदवार मैदान में हैं. इन चुनावों में 30 से ज्यादा राजनीतिक पार्टियों ने अपने उम्मीदवार उतारे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं