Optical Illusion Viral Image: आपने जादूगरों की जादूगरी तो देखी ही होगी कि, वो कैसे आंखों को धोखा दे जाते हैं. ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीरें भी कुछ ऐसी ही होती हैं. वो भी आंखों को धोखा देने के साथ-साथ दिमाग को भी बेवकूफ बना लेती हैं. शायद यही वजह है कि, ऑप्टिकल इल्यूजन को ऑप्टिकल भ्रम या 'आंखों का धोखा' भी कहते हैं. इंटरनेट पर अक्सर आए दिन ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीरें सामने आती रहती हैं, जिसमें सब कुछ सामने होते हुए भी आंखें धोखा खा जाती हैं. आज हम आपके लिए एक ऐसी ही तस्वीर लेकर आए हैं, जिसमें कुछ हाथी पानी में खड़े नजर आ रहे हैं. बस आपको बताना है कि, आखिर इस तस्वीर कितने हाथी आपको दिखाई दे रहे हैं.
दिमाग को चकराती और पब्लिक को कंफ्यूज करती इस तस्वीर में यूं तो चार हाथी दिखाई पर रहे हैं. वायरल हो रही यह तस्वीर हर किसी को दिमाग के घोड़े दौड़ाने पर मजबूर कर रही है. ऑप्टिकल इल्यूजन की यह मजेदार तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसने लोगों को भी सोच में डाल दिया है.
यहां देखें पोस्ट
अगर अभी तक आप यह समझ नहीं पाएं हैं कि, इस तस्वीर में कितने हाथी हैं, तो हम आपको इसका जवाब बता दे देते हैं. भले ही आपको यकीन ना हो, लेकिन यह सच है कि इस फोटो में 7 हाथी हैं, जिन्हें देखने के लिए आपको अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाने होंगे. सोशल मीडिया पर अक्सर लोग ऑप्टिकल इल्यूजन से भरी तस्वीरें को सुलझाना पसंद करते हैं, जिसमें यूजर्स को नए-नए टास्क मिलते रहते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं