Optical Illusion: ऑप्टिकल भ्रम ऐसे ब्रेन टीज़र हैं जो हमारे दिमाग की कसरत तो करवाते ही हैं, साथ ही ऐसी समस्या सुलझाने की क्षमता भी हमारे अंदर बढ़ाते हैं. पहले तो ये हमें बहुत कन्फ्यूज़ कर देते हैं, लेकिन जब हम इनका पैटर्न समझ लेते हैं तो इन्हें सुलझाना हमारे लिए बहुत आसान और दिलचस्प हो जाता है. इतना ही नहीं, कई बार तो ये बहुत मज़ेदार भी लगते हैं.
दरअसल, ये ऑप्टिकल इल्यूजन आपको फोकस को चैलेंज करते हैं और आपकी क्रिएटिव सोच को बढ़ाते हैं. ऐसा ही एक ऑप्टिकल इल्यूजन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है लोगों को ध्यान आकर्षित कर रहा है. इसे एक्स पर @Brainy_Bits_Hub नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसमें पहली नज़र में आपको एक पैटर्न नज़र आएगा.
What Number Do You See❓
— Brainy Bits Hub (@Brainy_Bits_Hub) September 25, 2024
#riddle #math #IQ #Quiz pic.twitter.com/TYEECCmFhF
इस पैटर्न में कुछ अंक छिपे हैं, जिन्हें आपको पता लगाना है कि वो कौन से नंबर हैं. चलिए हम आपको हिंट दे सकते हैं कि इसमें कुल 6 अंक हैं जो आपको ढूंढने हैं. सोशल मीडिया पर इस ब्रेन टीज़र को लोगों से काफी अटेंशन मिल रहा है. इसे शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा गया है- आपको क्या नंबर दिख रहा है? हम आपको उन्हें ढूंढने के लिए 10 सेकंड का समय देते हैं.
तो आइए जानते हैं कि आपको सभी को नंबर्स ढूंढने में कितना टाइम लगा और वो कौन-कौन से अंक हैं जो इस पैटर्न में छिपे हैं. अगर आपको अब भी वो नंबर्स पता नहीं चल सके हैं तो चलिए हम आपको बता देते हैं कि इसकासही जवाब है 387695. नंबर्स को ढूंढने के लिए पहले तो आफको अपनी स्क्रीन को थोड़ा पीछे की ओर झुकाना होगा और अपनी आंखों पर थोड़ा ज़ोर डालना होगा और फिर आपको सभी अंक नज़र आ जाएगा. बहुत से यूजर्स ने भी कमेंट करके अपना जवाब हमें बताया है. और लोगों का कहना है कि उन्हें ऐसे ब्रेन टीज़र काफी पसंद आते हैं.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं