
कुत्तों के तो आपने कई रूप देखें होंगे, कभी उन्हें खेलते हुए तो कभी अजीबोगरीब हरकतें करते हुए. लेकिन क्या कभी आपने किसी कुत्ते को अपने मालिक को नखरे दिखाते हुए देखा है? सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आए इस वीडियो (Viral Video) में एक कुत्ता कुकीज़ (Cookies) न मिलने पर अपने मालिक को जबरदस्त गुस्सा दिखाते हुए नजर आ रहा है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला सोफे पर बैठकर कुकीज़ खा रही है. महिला कुत्ते को कुकीज़ खाने के लिए नहीं देती है. इस बात से कुत्ता गुस्सा हो जाता है और सोफे पर ज़ोर-ज़ोर से पैर पटकते हुए नज़र आ रहा है. कुत्ते को इस तरह से गुस्से में नखरे दिखाता हुआ देखकर महिला मुस्कुराने लगती है.
यहां देखें VIDEO
Dog doesn't get what he wants.. ???? pic.twitter.com/tj2nld1rSD
— Buitengebieden (@buitengebieden_) July 6, 2021
इस वीडियो को Buitengebieden नाम के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है. वीडियो पर अब तक 10 हजार से ज्यादा व्यूज़ आ चुके हैं. लोगों को कुत्ते का इस तरह से मालिक को नखरे दिखाना काफी मज़ेदार लग रहा है.
एक यूजर ने कमेंट किया, "मुझे नहीं पता था कि जानवर गुस्से में नखरे भी दिखा सकते हैं!"
I didn't know pets could throw temper tantrums! ????????????♀️
— Amanda (@danceatplay) July 6, 2021
एक यूजर ने लिखा, "यह नखरे हैं."
The silent tantrum...
— TOM (@TOM57008700) July 6, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं