सोशल मीडिया पर अक्सर मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं. कई बार कुछ ऐसे वीडियोज वायरल हो जाते हैं, जिन्हें देखकर हम हैरान रह जाते हैं और उस पर यकीन ही नहीं कर पाते. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपको अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं होगा. यह वीडियो एक बुजुर्ग शख्स का है, जो बच्चों के झूले पर झूला झूल रहे हैं, लेकिन अचानक वे कुछ ऐसा कर देते हैं, जिसे देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे.
देखें Video:
Swag....
— Harsh Goenka (@hvgoenka) March 17, 2021
pic.twitter.com/ioQERRc2Jg
यह वीडियो बिजनेसमैन हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘स्वैग.' इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्चा झूले पर दिखाई दे रहा है, उससे कुछ ही दूर पर एक और झूला है, जिसपर एक बुजुर्ग शख्स झूला झूल रहे हैं. वह बड़े आराम से बैठकर झूला झूल रहे हैं, लिकेन अचानक जब झूला हवा में जाता है तो वे गजब का स्टंट करते हैं. उनका यह स्टंट देखकर सभी हैरान हैं.
लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और साथ ही बुजुर्ग शख्स की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. इस वीडियो को अबतक 9 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो देखकर लिखा- ‘एकदम झक्कास.' तो दूसरे ने लिखा- ‘टशन में.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं