विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2023

'चाचा' ने कूद कूद कर किया हाहाकारी बंदर डांस, देख भूल जाएंगे मुर्गा और नागिन डांस

वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स लोगों के बीच उचक-उचक कर डांस करते हुए महफिल लूटता नजर आ रहा है. इस वीडियो को अब तक 64 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

'चाचा' ने कूद कूद कर किया हाहाकारी बंदर डांस, देख भूल जाएंगे मुर्गा और नागिन डांस
उचक उचक कर डांस करता बुजुर्ग शख्स

Funny Monkey Dance Video: दुनियाभर में कई तरह के लोग मौजूद हैं. सभी का जिंदगी जीने का तरीका भी औरों से हटकर होता है. इसी तरह लोग अपनी तरह से अपनी खुशी को जाहिर करते नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर रोजाना ऐसे कई वीडियो सामने ऐते रहते हैं, जिनमें से कुछ हैरान कर देते हैं, तो हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग शख्स लोगों के बीच डांस फ्लोर पर उचक उचक कर डांस (Dance Video) करता नजर आ रहा है, जिसे देखकर यूजर्स इसे बंदर डांस बता रहे हैं. 

आपने आजतक कई तरह के डांस देखे होंगे. कुछ डांस वीडियो जहां थिरकने को मजबूर कर देते हैं, तो कुछ दिल जीत लेते हैं. वहीं कुछ डांस वीडियो ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखकर अपनी हंसी पर ही कंट्रोल कर पाना मुश्किल हो जाता है. सोशल मीडिया पर नागिन डांस के अलावा, गुटखा, मोर और मुर्गा जैसे कुकुड़ कूं फनी डांस तो देखे ही होंगे, लेकिन मार्केट में एक ओर डांस ने एंट्री ले ली है, जिसे लोगों ने बंदर डांस का नाम दिया है. 

यहां देखें वीडियो

इस अतरंगी डांस वीडियो को इंस्टाग्राम पर anita_suresh_sharma नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें एक बुजुर्ग शख्स ज़िंदादिली से अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जीता नजर आ रहा है. वीडियो किसी समारोह का लग रहा है, जहां एक बुजुर्ग शख्स बंदरों की तरह कूद-कूदकर हाहाकर डांस करता नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, गाना बजते ही सभी कुछ लोग फ्लोर पर अपना जलवा बिखेर रहे होते हैं, तभी एक 'चाचा' फ्लोर पर आकर कूद-कूदकर महफिल लूट लेते हैं. वैसे इस उम्र में ऐसी फिटनेस भी अपने आप में कमाल की ही बात है.

5 दिन पहले शेयर किए गए इस पोस्ट को अब 2 लाख 55 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि 64 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ यूजर्स वीडियो देखने के बाद 'दादा' की एनर्जी की तारीफ कर रहे हैं. वहीं कुछ का कहना है कि, इनके घुटनों में बाद में दर्द होगा.

ये भी देखें- सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी की शादी में "वी गेम"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Old Man Jumping High On Dance Floor, Dance Floor, Old Man Jumping High, Dance, Monkey Dance Video, Chacha Ne Kiya Bandar Dance, Monkey Dance, Bandar Dance, New Dance Form, Jump Dance, Unique Dance, Funny Dance Video, Indian Talent, Trending News, Interesting News, Funny Monkey Dance, Naagin Dance Funny Video, Murga Dance, Gutkha Dance, बुजुर्ग का डांस, उचक उचक कर किया डांस, बंदर डांस, नागिन डांस, मुर्गा डांस, गुटखा डांस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com