विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2022

ऑफिस स्टाफ ने मनाया सिक्योरिटी गार्ड का जन्मदिन, प्यारी सी स्माइल ने जीता लोगों का दिल

एक ट्विटर यूजर ने बताया कि कैसे उसने अपने ऑफिस के एक सिक्योरिटी गार्ड का जन्मदिन सेलिब्रेट किया. यूजर ने सिक्योरिटी गार्ड की एक तस्वीर भी शेयर की है, जो बेहद प्यारी है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

ऑफिस स्टाफ ने मनाया सिक्योरिटी गार्ड का जन्मदिन, प्यारी सी स्माइल ने जीता लोगों का दिल
ऑफिस स्टाफ ने मनाया सिक्योरिटी गार्ड का जन्मदिन

जन्मदिन हर किसी के जीवन का सबसे खास दिन होता है. बच्चे हों या बड़े हर किसी के लिए उसका बर्थडे खास होता है. सभी को अपना जन्मदिन याद रहता है और लोग इस दिन को खास अंदाज़ में सेलिब्रेट भी करते हैं. लोग इस दिन को यादगार बनाने के लिए पार्टी करते हैं और अपने दोस्तों, परिवार और रिश्तेदारों के साथ सेलिब्रेट करते हैं. यहां तक कि लोग अपने परिवार के सभी सदस्यों और अपने खास दोस्तों का भी जन्मदिन याद रखते हैं और उसके बर्थडे के दिन उसे बधाई देने के साथ ही उसे खास तोहफा भी देते हैं. लेकिन, ऐसे बहुत से लोग हैं, जो दूसरों को तो खुशियां देतें हैं, लेकिन अपना खास दिन सेलिब्रेट नहीं कर पाते.

हाल ही में एक ट्विटर यूजर ने बताया कि कैसे उसने अपने ऑफिस के एक सिक्योरिटी गार्ड का जन्मदिन सेलिब्रेट किया. यूजर ने सिक्योरिटी गार्ड (Security Gaurd) की एक तस्वीर भी शेयर की है, जो बेहद प्यारी है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फोटो शेयर करने वाली इस यूजर का नाम है आकांक्षा. उन्होंने बताया कि कैसे यह गार्ड साहब ऑफिस के बाहर से अंदर आने वाले हर शख्स को प्यारी सी मुस्कान के साथ हर रोज़ गुड मार्निंग कहते हैं. उनके जन्मदिन पर ऑफिस की तरफ से उन्हें यह गिफ्ट दिया गया, ताकि उनके लिए भी उनका जन्मदिन खास और यादगार हो सके. इस तस्वीर में वो प्यारी सी स्माइल देते हुए दिख रहे हैं. उनकी मुस्कान बता रही है कि यह गिफ्ट उनके लिए कितना खास है. उनके सामने टेबल पर केक रखा है.

देखें Photo:

ऑफिस के सभी लोगों ने मिलकर सिक्योरिटी गार्ड का जन्मदिन मनाकर सबका दिल जीत लिया. यूजर्स ऑफिस स्टाफ की जमकर तारीफ कर रहे हैं. लोगों को यह पोस्ट काफी पसंद आई है. यूजर्स ने लिखा कि शुक्र है कि उनके ऑफिसवालों ने केक तो स्पॉन्सर कर दिया, वरना कई ऑफिस तो ऐसे होते हैं जहां लोगों की परवाह ही नहीं की जाती.

जब भालू और उसके बच्चे घुस गए विवाह समारोह में...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com