Odisha के Bhubaneswar में एक गार्ड डांस करते हुए करता है ट्रैफिक कंट्रोल.
Odisha के Bhubaneswar में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको लोग काफी पसंद कर रहे हैं. एक ट्रैफिक पुलिस गार्ड ब्रेक डांस करते हुए ट्रैफिक कंट्रोल करता है. ठीक ऐसे ही मध्यप्रदेश के इंदौर में ट्रैफिक जवान रंजीत सिंह माइकल जैक्सन की तरह मूनवॉक करते हुए ट्रैफिक को कंट्रोल करते हैं. उनका वीडियो भी काफी वायरल हो चुका है. लेकिन भुवनेश्वर का ये गार्ड ब्रेक डांस कर ट्रैफिक को कंट्रोल करता है. इनका नाम प्रताप चंद्र खंडवाल (Pratap Chandra Khandwal) है. 33 वर्षीय होम गार्ड जो उड़ीसा के भुवनेश्वर में ट्रैफिक पुलिस में तैनात हैं वो डांस कर ट्रैफिक कंट्रोल करते हैं.
मिलिए भारत के 'माइकल जैक्सन' से, जो मूनवॉक कर करता है ट्रैफिक कंट्रोल
उनसे जब पूछा गया कि वो डांस करते हुए ट्रैफिक कंट्रोल क्यों करते हैं तो उन्होंने कहा- मैं डांस मूव्स के जरिए लोगों को संदेश देना चाहता हूं. लोग रूल्स फॉलो नहीं करते. लेकिन मेरे इस स्टाइल से लोग रूल्स को फॉलो करते हैं और लोगों को ये स्टाइल काफी पसंद आता है.
बच्चों के सामने लड़की ने किया Pole Dance, पेरेंट्स करने लगे रिकॉर्डिंग, वायरल हुआ VIDEO
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही ग्रीन सिग्नल होता है तो प्रताप चंद्र खंडवाल अपने अंदाज में लोगों को निकलने का इशारा करते हैं और रेड सिग्नल पर डांस करने लगते हैं. उनका डांस देखने के लिए लोग रेड लाइट होने पर रुक जाते हैं. पहले लोग रूल्स तोड़ते हुए निकल जाते थे. ANI ने वीडियो को शेयर किया है. जो काफी वायरल हो रहा है.
VIDEO: घोड़े पर खड़े होकर डांस कर रही थी लड़की, फिर हुआ ऐसा हादसा
देखें VIDEO:
मिलिए भारत के 'माइकल जैक्सन' से, जो मूनवॉक कर करता है ट्रैफिक कंट्रोल
उनसे जब पूछा गया कि वो डांस करते हुए ट्रैफिक कंट्रोल क्यों करते हैं तो उन्होंने कहा- मैं डांस मूव्स के जरिए लोगों को संदेश देना चाहता हूं. लोग रूल्स फॉलो नहीं करते. लेकिन मेरे इस स्टाइल से लोग रूल्स को फॉलो करते हैं और लोगों को ये स्टाइल काफी पसंद आता है.
बच्चों के सामने लड़की ने किया Pole Dance, पेरेंट्स करने लगे रिकॉर्डिंग, वायरल हुआ VIDEO
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही ग्रीन सिग्नल होता है तो प्रताप चंद्र खंडवाल अपने अंदाज में लोगों को निकलने का इशारा करते हैं और रेड सिग्नल पर डांस करने लगते हैं. उनका डांस देखने के लिए लोग रेड लाइट होने पर रुक जाते हैं. पहले लोग रूल्स तोड़ते हुए निकल जाते थे. ANI ने वीडियो को शेयर किया है. जो काफी वायरल हो रहा है.
VIDEO: घोड़े पर खड़े होकर डांस कर रही थी लड़की, फिर हुआ ऐसा हादसा
देखें VIDEO:
#WATCH: Pratap Chandra Khandwal, a 33-year-old home guard who is currently deployed as traffic police personnel in #Odisha's Bhubaneswar controls traffic by his dance moves. pic.twitter.com/BniV7svk6M
— ANI (@ANI) September 11, 2018
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं