New Zealand Vs Pakistan: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला (NZ Vs Pak 2nd Test) क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है. जहां कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) की धमाकेदार पारी की बदौलत न्यूजीलैंड मजबूत स्थिति में आ चुका है. उनका साथ हेनरी निकोल्स (Henry Nicholls) ने दिया. उन्होंने 157 रन की शानदार पारी खेली. न्यूजीलैंड का स्कोर 500 के पार पहुंच चुका है और पाकिस्तान बैकफुट पर आ गया है. पाकिस्तान के लिए यह मुकाबला जीतना काफी मुश्किल हो गया है. केन विलियमसन (Kane Williamson) ने धमाकेदार पारी खेली और साल 2021 की पहली डबल सेंचुरी जड़ी. उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों की खूब पिटाई की. सोशल मीडिया (Social Media) पर उनकी पारी काफी वायरल (Viral Video) हो रही है.
डबल सेंचुरी बनाने के लिए उन्होंने 24 चौके जड़े. तीसरे दिन उन्होंने 8वीं बार 150 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से 7000 टेस्ट रनों का आंकड़ा पार करने वाले विलियमसन महज तीसरे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले रोस टेलर और पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ऐसा कर चुके हैं.
Kane Williamson goes to 150 for the eighth time in Test cricket.
— Cricket on BT Sport (@btsportcricket) January 4, 2021
Run. Machine.
This is a masterclass on BT Sport 3 pic.twitter.com/a0sACwQ0va
उसके बाद भी उन्होंने पारी को जारी रखा और अपने स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया. न्यूजीलैंड फिलहाल 200 रन से ज्यादा के लीड पर है. सोशल मीडिया पर उनकी पारी की हाईलाइट्स काफी वायरल हो रही है. उन्होंने शानदार अंदाज में पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुनाई की.
Meanwhile, in New Zealand...
— Cricket on BT Sport (@btsportcricket) January 4, 2021
Kane Williamson will resume on 112* in Christchurch
BT Sport 3 HD | 9.30pmpic.twitter.com/s4Yqzl5AKr
Sound on for Kane Williamson. Send tweet.
— Cricket on BT Sport (@btsportcricket) January 4, 2021
The partnership goes past 300. This is truly special. pic.twitter.com/zWeFRi4A5p
उसके बाद भी उन्होंने पारी को जारी रखा और अपने स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया. न्यूजीलैंड फिलहाल 200 रन से ज्यादा के लीड पर है. सोशल मीडिया पर उनकी पारी की हाईलाइट्स काफी वायरल हो रही है. उन्होंने शानदार अंदाज में पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुनाई की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं