
स्मृति ईरानी ने पुराने साथियों एकता कपूर और साक्षी तंवर के साथ की तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की...
नई दिल्ली:
हाल ही में तस्वीरें शेयर करने के लिए मशहूर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने हाज़िरी दर्ज करवाई थी, और काफी तारीफें बटोरीं... अब गुरुवार को एक और जानी-मानी हस्ती, यानी केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने इंस्टाग्राम पर प्रवेश किया है...
स्मृति ईरानी ने इंस्टाग्राम पर पहली पोस्ट के रूप में अपनी ही एक पुरानी तस्वीर अपने चाहने वालों के सामने पेश की है... इस 'थ्रोबैक थर्सडे' (Throwback Thursday) तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, "अंदाज़ा लगाइए, इंस्टा पर अब कौन आया है... #tbt #goodolddays" उनका यह एकाउंट फिलहाल वेरिफाइड नहीं है, लेकिन इस पर लगभग 10,000 फॉलोअर होने जा रहे हैं...
इस तस्वीर के तुरंत बाद स्मृति ईरानी ने एक और पुरानी तस्वीर (जो आप इस ख़बर के शीर्ष पर देख पा रहे हैं) पोस्ट की, जिसमें वह बालाजी टेलीफिल्म्स की बॉस एकता कपूर और पुरानी सहकर्मी टीवी अभिनेत्री साक्षी तंवर के साथ नज़र आ रही हैं... स्मृति ने इस पोस्ट के साथ एकता कपूर को धन्यवाद भी दिया है, क्योंकि इंस्टाग्राम पर आने के लिए उन्होंने स्मृति को काफी 'परेशान' किया, लेकिन साथ ही यह भी लिखा कि आगे का सफर दिलचस्प रहने की उम्मीद है...
एकता कपूर ने भी केंद्रीय मंत्री का स्वागत खास संदेश के साथ किया... उन्होंने लिखा, "आइए, मेरी मित्र का स्वागत करते हैं... उनकी तरक्की ने बहुतों को हैरान कर दिया है, लेकिन मुझे सबसे ज़्यादा हैरान यह करता है कि वह आज भी ज़मीन से कितनी जुड़ी हुई हैं... आइए, आखिरकार इंस्टाग्राम पर पहुंची 'तुलसी' का स्वागत करते हैं..." गौरतलब है कि स्मृति ईरानी भारतीय टीवी पर एकता कपूर के धारावाहिक 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में 'तुलसी' का किरदार निभाकर लगभग एक दशक तक छाई रही थीं, और घर-घर में जाना-पहचाना नाम बनी थीं...
वैसे, माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर स्मृति ईरानी पहले ही काफी लोकप्रिय हैं, और वहां उनके 60 लाख से ज़्यादा फॉलोअर हैं...
अन्य 'ज़रा हटके' ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
स्मृति ईरानी ने इंस्टाग्राम पर पहली पोस्ट के रूप में अपनी ही एक पुरानी तस्वीर अपने चाहने वालों के सामने पेश की है... इस 'थ्रोबैक थर्सडे' (Throwback Thursday) तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, "अंदाज़ा लगाइए, इंस्टा पर अब कौन आया है... #tbt #goodolddays" उनका यह एकाउंट फिलहाल वेरिफाइड नहीं है, लेकिन इस पर लगभग 10,000 फॉलोअर होने जा रहे हैं...
इस तस्वीर के तुरंत बाद स्मृति ईरानी ने एक और पुरानी तस्वीर (जो आप इस ख़बर के शीर्ष पर देख पा रहे हैं) पोस्ट की, जिसमें वह बालाजी टेलीफिल्म्स की बॉस एकता कपूर और पुरानी सहकर्मी टीवी अभिनेत्री साक्षी तंवर के साथ नज़र आ रही हैं... स्मृति ने इस पोस्ट के साथ एकता कपूर को धन्यवाद भी दिया है, क्योंकि इंस्टाग्राम पर आने के लिए उन्होंने स्मृति को काफी 'परेशान' किया, लेकिन साथ ही यह भी लिखा कि आगे का सफर दिलचस्प रहने की उम्मीद है...
एकता कपूर ने भी केंद्रीय मंत्री का स्वागत खास संदेश के साथ किया... उन्होंने लिखा, "आइए, मेरी मित्र का स्वागत करते हैं... उनकी तरक्की ने बहुतों को हैरान कर दिया है, लेकिन मुझे सबसे ज़्यादा हैरान यह करता है कि वह आज भी ज़मीन से कितनी जुड़ी हुई हैं... आइए, आखिरकार इंस्टाग्राम पर पहुंची 'तुलसी' का स्वागत करते हैं..." गौरतलब है कि स्मृति ईरानी भारतीय टीवी पर एकता कपूर के धारावाहिक 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में 'तुलसी' का किरदार निभाकर लगभग एक दशक तक छाई रही थीं, और घर-घर में जाना-पहचाना नाम बनी थीं...
वैसे, माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर स्मृति ईरानी पहले ही काफी लोकप्रिय हैं, और वहां उनके 60 लाख से ज़्यादा फॉलोअर हैं...
अन्य 'ज़रा हटके' ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं