विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2022

इस जंगल में छिपे हैं आर्मी के 1-2 नहीं, पूरे 12 जवान, खोज कर दिखाइए जनाब!

यूं तो सोशल मीडिया पर हज़ारों तस्वीरें रोज़ वायरल होती ही रहती हैं. आज भी एक तस्वीर वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक जंगल में कई आर्मी के जवान छिपे हुए हैं. इसमें कुल 12 जवान छिपकर दुश्मनों को चकमा दे रहे हैं.

इस जंगल में छिपे हैं आर्मी के 1-2 नहीं, पूरे 12 जवान, खोज कर दिखाइए जनाब!

यूं तो सोशल मीडिया पर हज़ारों तस्वीरें रोज़ वायरल होती ही रहती हैं. आज भी एक तस्वीर वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक जंगल में कई आर्मी के जवान छिपे हुए हैं. इसमें कुल 12 जवान छिपकर दुश्मनों को चकमा दे रहे हैं. ऐसे में आपको लगता है कि आपकी नज़रें पारखी हैं, तो आप छिपे हुए 12 जवानों को खोज निकालिए. आर चाहें तो पूरा वीकेंड आर्मी के जवानों  को खोजने में निकाल सकते हैं.

तस्वीर देखें

इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर 2017 में The Army in London - HQ London District नाम के पेज से शेयर किया गया था. कई लोग आज तक इस चैलेंज को सॉल्व नहीं कर पाए हैं. अगर आपको लगता है कि इस चैलेंज को सॉल्व कर लेंगे तो आप इस तस्वीर में कुल 12 जवानों को खोज निकालिए.

क्या आपको कुछ मिला? अगर नहीं मिला तो परेशान ना हों, हम आपको इसका जवाब भी बता देंगे. यहां आपको हम एक तस्वीर दिखा रहे हैं, जिसमें छिपे हुए सभी जवान मिल जाएंगे.

gj9ten58

लाल घेरे में मौजूद आर्मी के सभी जवान बहुत ही सावधानी से जंगल में छिपे हुए हैं. लोगों को बहुत ही मुश्किल से ये जवान मिले हैं. आप इस क्विज को अपने दोस्तों के साथ ज़रुर शेयर करें ताकि दिमागी कसरत हो जाए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com