विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2016

हद हो गई... दोस्तों, हर रईस लड़की इस तरह की हरगिज़ नहीं होती...

हद हो गई... दोस्तों, हर रईस लड़की इस तरह की हरगिज़ नहीं होती...
'बेचारी रईस लड़की' इतनी अज्ञानी है, जिसे नहीं पता कि भिखारी क्रेडिट कार्ड नहीं लेते... (YouTube)
नई दिल्ली: आप शर्तिया जानते होंगे, किसी बात को बढ़ा-चढ़ाकर बखान करना किसे कहते हैं, लेकिन आपके मन में बसी 'बढ़ा-चढ़ाकर बात करने' से जुड़ी सभी 'परिभाषाओं को बदल डालने के लिए हम ढूंढकर लाए हैं एक नया यूट्यूब वीडियो, जो न सिर्फ 'असंभव दर्जे का बेवकूफ' किरदार दिखा रहा है, बल्कि पूरी तरह महिलाविरोधी भी है... 'एवरी रिच गर्ल इन द वर्ल्ड' शीर्षक वाले इस वीडियो को यूट्यूब पर लोग देख रहे हैं, और हमारी ही तरह सोच रहे हैं कि क्या इसमें दिखाई गई लड़की वास्तव में हो सकती है...

यूट्यूब के एक लोकप्रिय चैनल द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में प्रत्यक्षतः उन समस्याओं का मज़ाक उड़ाने की कोशिश की गई है, जो वीडियो बनाने वालों के लिहाज़ से रईस लड़कियों को होती हैं, लेकिन वास्तव में न सिर्फ यह वीडियो कतई मज़ाकिया नहीं बन पाया है, बल्कि हद से बाहर निकल गया है, और ठेस पहुंचाता है... वीडियो के हिसाब से हर रईस पिता की हर बेटी (सचमुच हर बेटी) बिगड़ी हुई, नकचढ़ी, घमंडी, बेवकूफ और अज्ञानी होती है...

वीडियो के हिसाब से रईस पिताओं की ऐसी बेटियां खुद को इसलिए भी 'गरीब' (urban poor) महसूस करने लगती हैं, क्योंकि वे 'नोज़ जॉब' (नाक की कॉस्मैटिक सर्जरी) नहीं करवा सकतीं... वे खुद को इसलिए भी 'गरीब' मानने लगती हैं, क्योंकि उनके पिता का नाम पनामा पेपरों में नहीं था...

यह 'बेचारी रईस लड़की' इतनी अज्ञानी भी है, जिसे नहीं पता, ईएमआई क्या होती है, कानपुर कहां है, ब्लैक कॉफी को हिन्दी में क्या कहते हैं, और वह इस बात से भी हैरान होकर दिखाती है कि भिखारी क्रेडिट कार्ड कबूल नहीं करते...

क्या आप ऐसे किसी शख्स को जानते हैं, जो इतना ही बेवकूफ हो...? और यदि आप जानते हैं, तो हमें बताइए, क्या वह इसीलिए बेवकूफ है, क्योंकि उसके पिता रईस हैं, या इसीलिए बेवकूफ है, क्योंकि वह लड़की है...

अगर आपका जवाब 'हां' में है, और ऐसा कोई शख्स सचमुच दुनिया में मौजूद है, तो जल्द से जल्द उन तक मदद पहुंचाई जानी चाहिए... लेकिन अगर आपका जवाब भी हमारी ही तरह 'नहीं' में है, तो इस वीडियो को बनाने वालों को ध्यान देना चाहिए कि उनकी यह कथा 'काल्पनिक' है, और उन्हें वीडियो के साथ ऐसा लिख भी देना चाहिए...

खैर, अब आप खुद इस वीडियो को देखिए, और नीचे कमेंट कर हमें बताइए, आप हमसे सहमत हैं या नहीं, और हां, वजह बताना न भूलिएगा...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रईस लड़कियां, यूट्यूब वीडियो, रईस लड़कियों की समस्याएं, बीइंग इंडियन, Every Rich Girl In The World, Rich Girl Problems, Being Indian, YouTube Video