सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बच्चे की तस्वीर तेजी से वायरल (Viral Photo) हो रही है, जिसको देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी. एक बच्चे के पैदा होने के तुरंत बाद वाली तस्वीर वायरल हो रही है. जहां वो पैर के ऊपर पैर रखकर लेटा हुआ है. वो ठीक वैसा ही लेटा है, जैसे बढ़े लोग आराम करते हैं. आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा (IPS Officer Rupin Sharma) ने इस तस्वीर को शेयर किया है और मजेदार रिएक्शन दिया है.
देखा जा सकता है कि अस्पताल में बच्चों के बेड पर बच्चा लेटा हुआ है, उसने अपने पैर को पैर के ऊपर रखा है और दोनों हाथों के सिर के नीचे रखा है. तस्वीर को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है.
आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जब पैदा होते ही पता चले कि लॉकडाउन में रहना है और बिना पढ़े पास होना है.'
जब पैदा होते ही पता चले कि #Lockdown में रहना है और #बिना_पढ़े पास होना है
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) June 4, 2021
When immediately after #Birth you realise that you will be in #LOCKDOWN and #Will_PASS #Without_Exams@ipskabra @arunbothra @shahfaesal @suhasinih @RoflGandhi_ @saurabhtop @ipspankajnain pic.twitter.com/W8mMK0WfZB
इस तस्वीर को उन्होंने 4 जून को शेयर किया था, जिसके अब तक 100 से ज्यादा लाइक्स और कई रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. इस तस्वीर पर यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में मजेदार रिएक्शन्स दिए हैं...
चाइल्ड की अदा के तो हम दीवाने हो गये किया स्टाइल है वहा !!!
— Rakesh Bishnoi (@RakeshB42492337) June 5, 2021
Hahaha ekdam full tension free
— susheel dixit (@susheel_dixit01) June 5, 2021
Awww
— Manpreet Kaur (AMEET) (@ItsMK_Filmdom) June 5, 2021
क्या अदा है छोरे की!!!
— Shri K. Sharma. (@shrikrishanmtr) June 4, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं