Subhas Chandra Bose resignation letter: आज (23 जनवरी) देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जयंती मना रहा है और उन्हें नमन कर रहा है. 23 जनवरी 1897 के दिन ही देश की आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली शख्सियत का जन्म हुआ. इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर नेताजी की तमाम पुरानी तस्वीरें और किस्से वायरल हो रहे हैं. इनमें से एक तस्वीर इन दिनों इंटरनेट पर हर किसी का ध्यान खींच रही है, जो कि उनके भारतीय सिविल सेवा से दिए त्यागपत्र की कॉपी है.
यहां देखें पोस्ट
On April 22, 1921 #SubhashChandra #Bose resigned from Indian Civil Service to participate in Freedom struggle. For a greater cause.
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) January 23, 2024
He was 24 years old then. His original resignation letter. Remembering Netaji on his birth anniversary. pic.twitter.com/cAeAPyOiPB
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस पोस्ट को आईएफएस अधिकारी परवीन कासवान ने अपने अकाउंट से शेयर किया है. पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, '22 अप्रैल, 1921 को सुभाषचंद्र बोस ने स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने के लिए भारतीय सिविल सेवा से इस्तीफा दे दिया. एक बड़े मकसद के लिए. तब उनकी उम्र 24 साल थी. उनका असली त्यागपत्र. नेताजी को जयंती पर कोटि-कोटि नमन.' उनके इस पोस्ट को अब तक 16 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
1921 :: Netaji Subhas Chandra Bose Resigns From Indian Civil Service
— indianhistorypics (@IndiaHistorypic) January 23, 2024
Resignation Letter of Netaji Subhas Chandra Bose pic.twitter.com/WBrSimJ5E5
देखा जा सकता है कि, यह इस्तीफा पत्र राज्य सचिव, एडविन मोंटागू को संबोधित करते हुए, 22 अप्रैल 1921 को लिखा गया. पत्र की पहली लाइन में लिखा है, मैं चाहता हूं कि मेरा नाम भारतीय सिविल सेवा में प्रोबेशनरी लिस्ट से हटा दिया जाए. इस त्यागपत्र में उन्होंने 100 पाउंड के भत्ते का भी जिक्र किया है और कहा कि वह अपना इस्तीफा स्वीकार होते ही भत्ते की रकम को भारत कार्यालय को वापस भेज देंगे.
कहा जाता है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने अपनी इच्छा के विरुद्ध जाकर सिविल सर्विस जॉइन की थी, क्योंकि उनके पिता चाहते थे कि वह सिविल सर्विस में जाएं, लेकिन अप्रैल 1921 में वह क्रांति की राह पर चल पड़े और स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल हो गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं