विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2017

मिक्सटेप: नेहा कक्कड़ और मोहम्मद इरफान की आवाज में इंटरनेट पर गजब ढा रहा है 'कबीरा'...

सीरीज का यह पहला गाना ही आपके दिलों में घर कर लेगा. यूट्यूब पर शेयर किए जाने के बाद से इसे 1,059,071 बार देखा जा चुका है. कबीरा गीत को अरिजीत सिंह और हर्षदीप कौर ने अपनी आवाज दी है.

मिक्सटेप: नेहा कक्कड़ और मोहम्मद इरफान की आवाज में इंटरनेट पर गजब ढा रहा है 'कबीरा'...
अपनी 17 एपीसोड पर आधारित 'मिक्सटेप' में सीरीज में 'टी सीरीज लेकर आया है नेहा कक्कड़ और मोहम्मद इरफान की आवाज में फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' सुपरहिट गीत 'कबीरा'. यह गीत इस समय इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है. मेलोडी और स्मूद रिदम वाला कबीरा का यह नया वर्जन है... 'मिक्सटेप' के इस पहले एपिसोड में नेहा कक्कड़ फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' गीत 'कबीरा' से शुरुआत करती हैं और मोहम्मद इरफान फिल्म 'खुबसूरत' के गीत 'नैना' के साथ जुगलबंदी करते हैं.

यह परफॉरमेंस आपको संगीत की मीठी दुनिया में ले जाकर आपने दिल और दिमाग को धुनों की खनक के बीच छोड़ देगी. जरा सोचिए नेहा कक्कड़ और मोहम्मद इरफान की जुगलबंदी आपकी भावनाओं को कहां से कहां ले जा सकती है और इस गीत को सुनने के बाद आप इसे री-प्ले करने पर मजबूर तो होंगे ही यकीनन.



सीरीज का यह पहला गाना ही आपके दिलों में घर कर लेगा. यूट्यूब पर शेयर किए जाने के बाद से इसे 1,059,071 बार देखा जा चुका है. कबीरा गीत को अरिजीत सिंह और हर्षदीप कौर ने अपनी आवाज दी है.

'टी सीरीज मिक्सटेप' के जरिए पुराने गीतों को नए रूप में पेश करेगा. मिक्सटेप की पूरी सीरीज को अभिजीत वघानी ने संगीत दिया है. वहीं हर एपीसोड का निर्देशन अहमद खान करेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: