भारत को गोल्ड मेडल दिलवाकर नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है. जेवलिन थ्रो फाइनल (Javelin throw final) में भारत के भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. पूरा हिन्दुस्तान को नीरज चोपड़ा ने गर्व का मौका दे दिया है. ओलंपिक में ऐसा कारनामा करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बने. नीरज ने अपने पहले थ्रो में 87.03 मीटर दूर भाला फेंका है. नीरज से सभी को मेडल की उम्मीद थी. उन्होंने साबित भी कर दिया. सोशल मीडिया पर नीरज चोपड़ा को बधाइयां मिल रही हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा- नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है, बधाई!
History has been scripted at Tokyo! What @Neeraj_chopra1 has achieved today will be remembered forever. The young Neeraj has done exceptionally well. He played with remarkable passion and showed unparalleled grit. Congratulations to him for winning the Gold. #Tokyo2020 https://t.co/2NcGgJvfMS
— Narendra Modi (@narendramodi) August 7, 2021
गृहमंत्री अमित शाह ने नीरज की जीत पर लिखा कि ये गौरवमयी क्षण है.
????
— Amit Shah (@AmitShah) August 7, 2021
गौरवमयी व ऐतिहासिक क्षण!
ओलंपिक में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने के लिए @Neeraj_chopra1 को बहुत-बहुत बधाई।
आपने अपने परिश्रम और लगन से देश को जो सम्मान दिलाया है उस पर हर भारतीय को गर्व है।
पूरा भारत आपकी इस असाधारण उपलब्धि से आनंदित है। #Tokyo2020 pic.twitter.com/rwZMFSvu2x
प्रियंका गांधी ने भी नीरज चोपड़ा को बधाई दी
..@Neeraj_chopra1 brings home the gold! What an outstanding performance. History has been made. India is so proud of you. Congratulations!#Olympics #NeerajChopra pic.twitter.com/l7kGEBtCyR
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 7, 2021
फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा ने बधाई देते हुए कहा- क्या फेंकता है.
क्या फेंकता है boss। ज़िंदाबाद।
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) August 7, 2021
दलित नेता चंद्र शेखर आज़ाद ने नीरज चोपड़ा को बधाई दी है.
टोक्यो ओलंपिक एथलेटिक्स में भारत की ओर से प्रथम गोल्ड मेडल लाने वाले नीरज चोपड़ा एवं एक और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले बजरंग पुनिया को हार्दिक बधाई।
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) August 7, 2021
क्रिकेट कमेंटेटर हर्ष भोगले ने कहा- आप पर गर्व है.
Feels good to be Indian today! #NeerajChopra
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) August 7, 2021
तू भी है राणा का वंशज
— Prashant Kumar (@scribe_prashant) August 7, 2021
फेंक जहाँ तक भाला जाए।
दोनों तरफ़ लिखा हो भारत,
सिक्का वही उछाला जाए…!🇮🇳#NeerajChopra #Tokyo2020
नीरज चोपड़ा ने पूरे हिन्दुस्तान का नाम पूरी दुनिया में रौशन किया है. अपने खेल से प्रतिद्वंदियों को हराकर पूरे देश को खुश होने का मौका दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं