Navratri 2021: आज से शारदीय नवरात्र शुरू हो गए हैं. ऐसे में देशभर के मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया गया है. देशभर के सभी शक्तिपीठों में आज से 9 दिनों तक हर रोज़ भक्तों का आना-जाना लगा रहेगा. हालांकि मंदिरों में कोविड को लेकर के खास इंतजाम किए गए हैं. वहीं, जम्मू-कश्मीर के कटरा में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर (Mata Vaishno Devi Temple) का भी अमावस्या की शाम को यानि नवरात्र की पूर्व संध्या पर भव्य नज़ारा देखने को मिला. माता वैष्णो देवी मंदिर रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगा रहा था.
दरअसल, महालया अमावस्या के अगले दिन प्रतिपदा से ही शारदीय नवरात्र की शुरुआत होती है. शारदीय नवरात्र की दुर्गा पूजा में महालया का विशेय स्थान होता है. महालया के दिन से ही दुर्गा पूजा (Durga Puja) की शुरुआत होती है.
देखें Photo:
Jammu and Kashmir: Mata Vaishno Devi Temple in Katra illuminated on eve of Navratri
— ANI (@ANI) October 6, 2021
(Photo: RK Jangid, CEO, Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board) pic.twitter.com/IIbq0QnmaK
ऐसे में नवरात्र की पूर्व संध्या पर जम्मू-कश्मीर के कटरा से माता वैष्णो देवी मंदिर के श्री साइन बोर्ड की तरफ से सोशल मीडिया पर बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की गई हैं. जिसमें आप देख सकते हैं कि माता वैष्णो देवी का मंदिर रंग-बिरंगी लाइटों से सजा हुआ भव्य रोशनी से जगमगा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं