
सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म्स पर कई दिलचस्प वीडियो छाए रहते हैं, जिन्हें देखकर किसी की भी हंसी छूट जाती है. लोग इन वीडियो को खूब पसंद करते हैं. अब ऐसा ही एक मजेदार वीडियो (Viral Video) लोगों को खूब एंटरटेन कर रहा है. वीडियो में नानी और नवासी की शादी को लेकर मजेदार बातचीत चल रही है, जिसे लोग खूब एन्जॉय कर रहे हैं.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की अपनी नानी से कहती है, "मैं शादी तो कर लूं, लेकिन लड़का ही नहीं मिल रहा है."
इसपर नानी मजाकिया अंदाज में कहती हैं, "अरे मेरी बेटी को लड़का नहीं मिल रहा, इतनी सुंदर है मेरी बेटी कि लड़के मरते हैं."
नानी की इस बात पर लड़की कहती है, "कहां हैं वो लड़के?
नानी आगे कहती है, "एक बार तू रोड पर निकल तैयार होकर, तो लड़की कहती है कि अभी रोड से ही आई हूं. इस बात पर नानी हंसते हुए झटपट पूछती हैं- कितने मरे पाए?" और फिर दोनों ज़ोर-ज़ोर से हंसने लगती हैं. नानी और नवासी की मजे़दार बातचीत को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
यहां देखें VIDEO
इस फनी वीडियो को इंस्टाग्राम पर variyatajaglan नाम के अकाउंट पर रील में शेयर किया गया है. वीडियो में नानी का रॉकिंग अंदाज़ लोगों को खूब भा रहा है.
एक यूजर ने कमेंट किया, "नानी कभी गलत नहीं होती."
एक यूजर ने मजाकिया अंदाज़ में लिखा, "मुझे नानी जैसा ही पति चाहिए."
एक यूजर ने लिखा, "नानी बहुत क्यूट हैं."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं