Nagaland minister Temjen Imna Along New Post: अपनी मजेदार टिप्पणियों के कारण नागालैंड के मिनिस्टर तेमजेन इमना अलॉन्ग (Temjen Imna Along) सोशल मीडिया पर किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं. तेमजेन इमना अलॉन्ग के द्वारा शेयर की गई हर एक फोटो इंटरनेट पर हवा की तरह वायरल हो जाती है. ये फोटो एयरपोर्ट लाउंज पर क्लिक की गई है. तस्वीर में तेमजेन इमना अलॉन्ग लड़कियों के समूह के साथ नजर आ रहे हैं. सभी लड़कियों का ध्यान जहां कैमरे की ओर है, वहीं मंत्री 'महोदय' पूरी तरह अपनी प्लेट पर नजर गड़ाए नजर आ रहे हैं. उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा है, 'गर्ल्स आई प्रॉमिस आई एम नॉट इग्नोरिंग यू, आई एम जस्ट हैविंग ए मोमेंट विथ माय फूड.'
यहां देखें पोस्ट
Girls, I promise I'm not ignoring you. I'm just having a moment with my food. ???? pic.twitter.com/Dg6psXJR1w
— Temjen Imna Along (@AlongImna) April 3, 2023
भोजन प्रेमी है तेमजेन इमना अलॉन्ग
तस्वीर में दिख रहा है कि, तेमजेन इमना अलॉन्ग को परांठा और चाय परोसी गई है और वे अपना पूरा ध्यान अपने खाने की ओर लगाए नजर आ रहे हैं. तेमजिन के पीछे लड़कियों का ग्रुप कैमरे में लिए पोज दे रहा हैं. जाहिर है कि इस फोटो में मंत्री का भोजन प्रेम साफ दिखाई रहा है. तेमजेन के लड़कियों को खाने से ऊपर तरजीह देने पर एक यूजर ने लिखा, 'Food > Girls.' तो एक अन्य ने यूजर ने लिखा, 'नो कॉम्प्रोमाइज विथ आलू पराठा.'
लाइक और कमेंट्स की लगी झड़ी
तेमजेन इमना अलॉन्ग की ट्विटर अकाउंट पर शेयर इस तस्वीर को कुछ ही घंटों में लाखों लोग देख चुके हैं. इसे 700 से ज्यादा लोगों ने रीट्वीट किया है और 22 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. देखने वालों ने इस पर कई मजेदार कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'कभी भी एक भूखे व्यक्ति और खाने के बीच न आएं.' एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'तेमजिन जी लड़कियां भी आपको इग्नोर नहीं कर रही हैं, वे कैमरे के साथ अपना मोमेंट एंजॉय कर रही हैं.' इसके पहले भी कई बार तेमजिन मजेदार फोटो और कमेंट के लिए चर्चित हो चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं