फिलीपींस में शुरू हुए दो दिवसीय आसियान शिखर सम्मेलन के भव्य उद्घाटन समारोह में संगीतमय रामायण ने दुनिया भर के नेताओं का मनमोह लिया. संगीतमय रामायण को डोनाल्ड ट्रंप, जापान और चीन के पीए एकटक देखते रहे.कलाकारों ने फिलीपींस के सांस्कृतिक जुड़ाव को बेहद सुन्दरता से पेश किया. दस देशों वाले इस संगठन के शिखर सम्मेलन के लिए मनीला पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और अन्य आसियान देशों के नेताओं ने सांस्कृतिक केन्द्र में आयोजित भव्य उद्घाटन समारोह का लुत्फ उठाया.
फिलीपींस के आसियान समिट में पीएम मोदी, गाला डिनर में हुई ट्रंप से मुलाकात
( आसियान सम्मेलन में रामायण के मंचन की तस्वीर)
रामायण का मंच बैले कंपनी ‘राम हरी’ ने किया और दर्शक दीर्घा में मौजूद सभी लोगों से अपने काम के लिए प्रशंसा बटोरी. फिलीपीन में रामायण को ‘महारादिया लावना’ कहते हैं, जिसका अर्थ है राजा रावण. फिलीपीन का प्रसिद्ध नृत्य ‘सिंगकिल’ भी रामायण पर ही आधारित है.
वीडियो : मंदिर-मस्जिद विवाद पर हुई पहली बैठक
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया है, ‘‘बदलाव के लिए साझेदारी, दुनिया को भी शामिल कर रहे हैं. 31वें आसियान सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में भाग ले रहे हैं प्रधानमंत्री. यह भारत भारत की "पूर्व की ओर देखो नीति" का महत्वपूर्ण हिस्सा है.’’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल आसियान-भारत सम्मेलन में भाग लेंगे.
इनपुट : भाषा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं