मुंबई (Mumbai) के एक रेस्टोरेंट का मेन्यू काफी वायरल हो रहा है, उसकी चर्चा हर जगह हो रही है. बॉलीवुड स्टार्स के नाम से यहां डिशेज मौजूद हैं. इस मेन्यू को पढ़कर न सिर्फ आपके मुंह में पानी आ जाएगा, बल्कि नाम सुनकर हंसी भी आ जाएगी. इस रेस्टोरेंट का नाम हिचकी (Hitchki) है. इस रेस्टोरेंट में खास बॉलीवुड थाली मौजूद है, जिसका नाम है 'गोगो तुस्सी ग्रेट हो' (Gogo Tussi Great Ho).
रात के समय तेंदुए ने किया बाइक सवार पर Attack, वायरल हुआ दिल दहला देने वाला VIDEO
बॉलीवुड स्टार्स के नाम से यहां कई डिश मौजूद हैं. थाली में परिणीति बटर मसाला (पनीर बटर मसाला), शाहरुख नान, आलिया भात, सलमान पान, कट रही है ना सलाद, प्रियंका खोपरा चटनी, कॉफी विद गरम, अनुपम खीर और चिकना रनौत मसाला है. ‘गोगो तुस्सी ग्रेट हो' थाली के अलावा इस रेस्टोरेंट में 'कितने आलू थे' और 'कबाब में हड्डी' जैसी डिशेज हैं. डिश के नाम बॉलीवुड डायलॉग या फिर बॉलीवुड स्टार्स के नाम पर हैं.
आधी रात माता-पिता ने कैमरे में देखा बच्चे का कमरा, सामने आई ऐसी तस्वीर तो निकल पड़ी चीखें...
हिचकी के ब्रांड हेड अर्जुन राज खेर ने कहा, ''हिचकी का दिल बॉलीवुड में डूबा हुआ है. यहां की हर डिश बॉलीवुड के ऊपर है. ‘गोगो तुस्सी ग्रेट हो' थाली के जरिए हम सिनेमा के सबसे शानदार और यादगार विलेन को याद कर रहे हैं.'' बता दें, फिल्म अंदाज अपना-अपना में शक्ति कपूर ने गोगो का किरदार निभाया था, जिसको खूब पसंद किया जाता है.
Sabarimala पहुंचने के लिए तीर्थयात्रियों के साथ 480 किलोमीटर चला कुत्ता , वायरल हुआ VIDEO
हिचकी रेस्टोरेंट अपने मेन्यू की वजह से चर्चा में हैं. बॉलीवुड स्टार्स के फैन्स यहां आ रहे हैं और गोगो थाली को खूब पसंद कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं