सभी इस समय न्यू ईयर पार्टी की प्लानिंग में लगे हैं. अगर आपने अभी तक न्यू सेलिब्रेट करने के लिए कोई प्लान नहीं बनाया है, तो मुंबई पुलिस आपको नया साल सेलिब्रेट करने का सबसे बढ़िया तरीका बता रही है. दरसअल, कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन (Coronavirus new strain) मिलने से लोगों में डर पैदा हो गया है. ऐसे में नए साल का जश्न (New year Party) किस तरह सेलिब्रेट किया जाए इसको लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. इसी कड़ी में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने एक फनी पोस्ट के जरिए लोगों को घर पर ही नया साल मनाने की सलाह दी है.
मुंबई पुलिस ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें एक दोस्त दूसरे दोस्त को मैसेज करता है- आज रात का क्या प्लान हैं- तेरे घर या मेरे घर? इस पर दूसरा दोस्त जवाब देता है- तुम, तुम्हारे घर मैं मेरे घर. इस चैट को शेयर करते हुए मुंबई पुलिस ने कैप्शन में लिखा, सिंगल हैं…रेडी टू मिंगल हैं, लेकिन ऑनलाइन. मुंबई पुलिस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मुंबई पुलिस के इस ट्वीट के बाद फनी मीम्स और वीडियोज की बाढ़ आ गई है.
Single and ready to mingle but ONLINE.#SafetyFirstOn31st #StayHome #StaySafe #PartyResponsibly pic.twitter.com/llSHhma9ba
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) December 31, 2020
Mumbai police ending year with bang! ????????
— Jenil Shah (@jenilshaah) December 31, 2020
इससे अच्छा तो सन्यासी बना देते हमको... ????????
— Bhag ➗???? (@kam_se_kam) December 31, 2020
How about police station??
— Tabrej Digital Media ???????? (@tabrej) December 31, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं