
मुंबई एयरपोर्ट से 20 जनवरी को 980 फ्लाइट्स की लैंडिंग और डिपार्चर हुईं.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मुंबई एयरपोर्ट से 20 जनवरी को 980 फ्लाइट्स की लैंडिंग और डिपार्चर हुईं.
6 दिसंबर को ही इस एयरपोर्ट पर 974 फ्लाइट्स की डिपार्चर और लैंडिंग हुई थी.
गैटविक एयरपोर्ट दुनिया का सबसे ज्यादा क्षमता वाला सिंगल रनवे एयरपोर्ट है.
अमीर बनने के लिए रातों रात चुरा लिया हाईवे और बेच दिया 51 हजार में
गैटविक सिंगल रनवे में पीक समय में हर घंटे 55 एयर ट्रैफिक कंट्रोल करने की कैपेसिटी है जबकि मुंबई एयरपोर्ट में यह कैपेसिटी 52 की है. बता दें, लंदन में चार बड़े एयरपोर्ट हैं. जिनमें हीथ्रो एयरपोर्ट, स्टैंस्टेड एयरपोर्ट, ल्यूनटन एयरपोर्ट और गैटविक एयरपोर्ट है. हीथ्रो में दो और बाकी तीन में 1-1 रनवे हैं.
इस देश ने बनाया दुनिया का सबसे छोटा रॉकेट, जानिए किसने किया ये कारनामा
यानी लंदन में जाने वालों के लिए 5 रनवे हैं. एक रनवे के साथ-साथ मुंबई छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट में 1 छोटा रनवे भी है. लेकिन उसका स्ट्रकचर क्रिसक्रॉस है. ऐसे में एक समय पर एक ही रनवे का इस्तेमाल किया जा सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं