विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2019

मुकेश अंबानी की नहीं बढ़ी सैलरी, 11वें साल भी मिलेगा सालाना इतना वेतन

मुकेश अंबानी के वित्त वर्ष 2018-19 की परिलब्धियों में 4.45 करोड़ रुपये वेतन एवं भत्ते के रूप में दिए गए. उनका वेतन एवं भत्ता 2017-18 में 4.49 करोड़ रुपये रहा था.

मुकेश अंबानी की नहीं बढ़ी सैलरी, 11वें साल भी मिलेगा सालाना इतना वेतन
मुकेश अंबानी का पैकेज लगातार 11वें साल 15 करोड़ रुपये
नई दिल्ली:

भारत के सबसे अमीर उद्यमी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी का वार्षिक वेतन पैकेज लगातार 11वें साल 15 करोड़ रुपये के स्तर पर बना रहा. कंपनी से मिलने वाली अंबानी की वार्षिक परिलब्धियां (वाणिज्य क्षेत्र में अपने कर्मचारियों को वेतन के अतिरिक्त दिया गया शुल्क) वर्ष 2008-09 से स्थिर हैं.

कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार ‘‘चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी की कुल परिलब्धियां वार्षिक 15 करोड़ रुपये के स्तर पर बरकरार रखी गई हैं. यह कंपनी में प्रबंधकीय स्तर की परिलब्धियों को संतुलित रखने के विषय में स्वयं एक उदाहरण प्रस्तुत करते रहने की उनकी इच्छा को दर्शाता है.''

इसी दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज में अंबानी के सभी पूर्णकालिक निदेशकों के मानदेय में अच्छी वृद्धि दर्ज की गई है जिनमें उनके निकट संबंधी निखिल और हीतल मेसानी भी हैं.

समुद्र किनारे लोग कर रहे थे मस्ती, उसी वक्त आ गई 20 व्हेल, Video में देखिए आगे क्या हुआ

मुकेश अंबानी के वित्त वर्ष 2018-19 की परिलब्धियों में 4.45 करोड़ रुपये वेतन एवं भत्ते के रूप में दिए गए. उनका वेतन एवं भत्ता 2017-18 में 4.49 करोड़ रुपये रहा था.

अंबानी ने स्वेच्छा से अपनी परिलब्धियां स्थिर रखने की अक्टूबर 2009 में घोषणा की थी.

निखिल और हीतल दोनों को 2018-19 में 20.57-20.57 करोड़ रुपये का पैकेज दिया गया. एक साल पहले इन दोनों में से प्रत्येक को 19.99 करोड़ रुपये मिले थे.

Google Doodle: चांद पर कैसे पहुंचे नील आर्मस्ट्रॉन्ग, 5 मिनट के इस वीडियो में देखें Apollo 11 का पूरा सफर

इसी दौरान कंपनी के कार्यकारी निदेशक पी.एम.एस. प्रसाद का मानदेय 8.99 करोड़ रुपये से बढ़कर 10.01 करोड़ रुपये किया गया. इसी तरह कंपनी के तेल परिशोधन कारोबार के प्रमुख पवन कुमार कपिल का मानदेय भी 3.47 करोड़ रुपये से बढ़कर 4.17 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

कंपनी के पूर्णकालिक निदेशकों में अंबानी के अलावा निखिल, हीतल, प्रसाद और कपिल शामिल हैं.

VIDEO: 'मुकेश अंबानी ने मुझसे छुटकारा पाने के लिए कांग्रेस, बीजेपी को निर्देश दिया'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com